जनपद सदस्य रामकुमार गबेल ने जनहित और कोरोना से बचाव के लिए हैंड सैनिटाइजर मशीन लगवाया

सक्ती : नगर में पैर पसारते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जनपद सदस्य समाजसेवी रामकुमार गबेल ने जनसुरक्षा को देखते हुए जनपद कार्यालय सक्ती में हैंड सेनीटाइजर मशीन लगवाया है। जनपद सदस्य राम कुमार गबेल ने चर्चा के दौरान बताया कि जनपद में जनप्रतिनिधियों की आवाजाही होती है, और संक्रमण से सभी भयभीत हैं।

वर्तमान स्थिति को देखते हुए उन्होंने हैंड सेनीटाइजर मशीन लगवाने की बात सोची। उनकी नेक सोच से जनपद पहुंचने वालोें को बहुत हद तक सुरक्षा मिलेगी। गौरतलब हो कि सक्ती जनपद पंचायत के अंतर्गत 73 ग्रामपंचायत हैं, और इन 73 ग्रामपंचायतों की जनसंख्या1लाख 36 हजार है। आए दिन किसी न किसी पंचायत के लोगों का सक्ती जनपद में आवाजाही होती ही है। रामकुमार गबेल की इस नेक पहल से सभी को कोरोना वायरस से सुरक्षा मिलेगी।

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

क्या सक्ती जिला अपनी आशानुरूप जिला स्तर का स्वरूप प्राप्त कर रहा है ??

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
.
Website Design By Bootalpha.com +91 8448265129
.
Close