शुद्धता की आड़ में खेला जा रहा अशुद्धता का खेल , शुद्ध पानी के नाम पर लोग हो रहे ठगी के शिकार

पानी की शुद्धता की जांच कराने फूड एंड सेफ्टी विभाग लापरवाह,

 

सक्ती: लोकल ब्रांड मिनरल वाटर की मांग सक्ति एवं आसपास आजकल बढ़ गई है। नगर में लोकल ब्रांड समेत दूसरे जिले के भी पानी पाउच व बोतलें कम से कम दाम पर जगह-जगह बिक रही है। कई कंपनी के पानी पाऊच में तो उत्पादन और एक्सपायरी डेट तक नहीं लिखी हुई है। जिससे यह तक मालूम नहीं चलता कि पैकेट में पानी कितने समय का है। इसके अलावा नगर में आरओ वाटर के नाम पर लाखों का व्यापार हो रहा है।
दुकान से लेकर आफिस, घरों व शादियों में आर ओ वाटर केन ट्रेंड बन गया है, लेकिन यह पानी कितना शुद्ध है, इसकी जानकारी संबंधित विभाग के अधिकारियों के पास भी नहीं है क्योंकि अब तक पानी सैंपल की जांच नहीं हो पाई है। ऐसे में पानी कितना शुद्ध है, पानी में जरूरी मिनरल्स है कि नहीं, इसकी शुद्धता को लेकर किसी के पास कोई जानकारी नहीं है। रोजाना हजारों बैग बिकने वाले पानी पाउच की शुद्धता से भी लोग अनजान है, बावजूद इसके जमकर इस्तेमाल हो रहा है। खरीददार से लेकर जिम्मेदार विभाग ने इस पर कोई सवाल नहीं उठाया है, लोगों को तो यह तक पता नहीं है कि उन्हें आरओ वाटर के नाम पर कौन सा पानी पिलाया जा रहा है, और ये स्वास्थ्य के लिए कितना खतरनाक हो सकता है। जबकि पूर्व के सालों में पानी के कई सैंपल जांच में फेल हो चुके हैं बावजूद इसके जांच में गंभीरता नहीं दिख रही।
जिला मुख्यालय समेत जिले में बड़ी संख्या में ऐसे फर्म हैं, जो आरओ वाटर के नाम पर केन सप्लाई करते हैं। इन्होंने अपना आरओ प्लांट (पैकेजिंग प्लांट) भी लगा रखा है। क्षेत्र में 20-20 लीटर के केन में रोजाना हजारों केन पानी की सप्लाई हो रही है। रोजाना हजारों लीटर तक पानी क्षेत्र में खप जा रहा है। बड़ी संख्या में हो रहे इस पानी के इस्तेमाल के बावजूद गुणवत्ता की जांच अब तक नहीं की गई है, और न ही विभाग ने कोई कदम उठाए हैं।

 

 

आरओ प्लांटों में पानी का सोर्स टयूबवेल

 

 

इनके फिल्टर प्लांट में जरुरी प्रक्रिया का पालन किया जा रहा है या नहीं , इसकी जांच जिम्मेदार विभाग नहीं कर रहा। बता दें, आरओ प्लांट में पानी का सोर्स टयूबवेल ही है। ऐसे में इस पानी को आरओ के नाम पर किस हद तक उपचारित किया जा रहा है, यह भी बड़ा पहलू है, जो जांच के बाद ही सामने आएगा। लेकिन फूड एंड सेफ्टी विभाग इसके लिए केवल निर्देश का इंतजार कर रहा है।

 

आरओ वाटर के लिए जरुरी ये हैं मिनरल

 

 

फ्लोराइड 0.5 से 1.5 मिली.
घुलनशील लवण 500 से 1500 मिली.
नाइट्रेट 0 से 45 मिली.
क्लोराइड 10 से 500 मिली.
पीएचपीए 6.5 से 8.5 मिली.

 

(डब्यूएचओ द्वारा निर्धारित मापदंड के मुताबिक)
आरओ प्लांट में पानी को शुद्ध करने ऐसी है प्रक्रिया

 

 

– पानी में गंदगी व तलछट रेत को फिल्टर करना।
– पानी से बारीक कार्बन को खत्म करना।
– फिल्टर प्लांट से क्लोरिन व नए आर्गेनिग गंध से गंदगी खत्म करना।
– हानिकारिक केमिकल को खत्म करना।
– खनिज को जरूरत के मुताबिक कायम रखना।

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

क्या सक्ती जिला अपनी आशानुरूप जिला स्तर का स्वरूप प्राप्त कर रहा है ??

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
.
Website Design By Bootalpha.com +91 8448265129
.
Close