
सक्ती में क्रिकेट का महाकुंभ, भाजपा मंडल अध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने बताया अटल प्रीमियर लीग (APL) का होगा भव्य आयोजन

सक्ती : नगर अध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में अटल प्रीमियर लीग (एपीएल) का भव्य आयोजन इस 25 दिसंबर 2025 को सक्ती में किया जा रहा है। आयोजन को भव्य और ऐतिहासिक बनाने तैयारियां प्रारंभ की जा चुकी हैं और क्षेत्र के खिलाड़ियों और युवाओं में इसे लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है।
उन्होंने कहा कि “अटल जी का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। युवाओं में अनुशासन,नेतृत्व क्षमता और टीम भावना विकसित करने के उद्देश्य से यह लीग उनकी स्मृति को समर्पित है। हम चाहते हैं कि क्षेत्र के अधिक से अधिक युवा खेल से जुड़े उनकी प्रतिभाएं सबके सामने आए और युवा सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ें।”
शर्मा ने आगे कहा कि लीग में छ.ग. के कई जिलों से टीमें भाग लेंगी और उद्घाटन समारोह भव्य स्तर पर आयोजित किया जाएगा। उन्होंने सभी खेल प्रेमियों और नागरिकों से अपील की है कि वे बड़ी संख्या में इस समारोह में भाग लें और इस आयोजन को सफल बनाएं और अटल जी की स्मृति को नमन करें।



