नगर पंचायत उपाध्यक्ष विजय सूर्यवंशी पर जानलेवा हमला
बाराद्वार – नगर पंचायत बाराद्वार के उपाध्यक्ष विजय सूर्यवंशी पर आज सुबह लगभग पांच से छह बजे के मध्य धारदार टांगी से जानलेवा हमला मुक्ताराजा निवासी प्रकाश मोंगरे के द्वारा कर दिया जिसमें उपाध्यक्ष विजय सूर्यवंशी बाल बाल बचे। लेकिन उन्हें गंभीर चोटें आईं है। हमला करने के पश्चात आरोपी प्रकाश मोंगरे मौके से फरार हो गया है। नगर पंचायत उपाध्यक्ष विजय सूर्यवंशी का ईलाज नगर के निजी अस्पताल में किया गया तथा उनके रिपोर्ट पर पुलिस प्रकाश मोंगरे की तलाश कर रही है।
नगर पंचायत उपाध्यक्ष विजय सूर्यवंशी के बताए अनुसार आज सुबह वे प्रत्येक दिन की भांति नगर भ्रमण कर मुक्ताराजा स्थित चाय दुकान पर चाय पी रहे थे उसी समय प्रकाश मोंगरे वहां आकर बैठा तथा अपने साथ लाए धारदार टांगी से जान से मारने के इरादे से उनके ऊपर चार से पांच वार किया लेकिन वहां खड़े एक व्यक्ति को पैसा देने के पश्चात पर्स जेब में रखते वक्त ही उसने सिर पर टांगी से वार किया लेकिन झुकने के कारण टांगी दाहिने कंधे पर लगा तथा दूसरा वार बाएं कंधे पर लगने के पश्चात हाथ पर भी वार किया लेकिन मेरे सजग होने के कारण मैं बाल बाल बच गया।