
पुलिस की सक्रियता से वारदात की कोशिश नाकाम , युवक से देशी कट्टा बरामद
सक्ती: दिनांक 02.09.2021 की रात्रि में मुखबीर की सूचना पर कंचनपुर चौक के पास रोड किनारे खड़े युवक से देशी कट्टा बरामद किया गया।
देशी कट्टा रखने की सूचना तथा किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की संभावना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (भा.पु.से) बद्री नारायण मीणा, अति. पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा तथा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सक्ती मो. तस्लीम आरिफ के द्वारा त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देश देने पर उनके मार्गदर्शन में निरीक्षक रूपक शर्मा के नेत्तृत्व में त्वरित कार्यवाही करते हुए कंचनपुर चौक के पास रोड किनारे खड़े व्यक्ति जिसका नाम पूछने पर अपना नाम अभिषेक यादव पिता बोधन लाल यादव उम्र 21 वर्ष साकिन रेड़ा थाना बाराद्वार जिला जांजगीर चाम्पा का होना बताया। जिसकी तलाशी लेने पर उसके फूलपेंट के कमर में टी-शर्ट के नीचे एक नग देशी कट्टा बरामद हुआ जिसके संबंध में पूछताछ करने पर बताया कि उक्त देशी कट्टा को बाराद्वार के प्रकाश यादव से 15 दिन पूर्व 10000 रू में खरीदा था एवं देशी कट्टा के साथ एक नग कारतूस दिया जिसे प्रकाश यादव 03 दिन पहले मुझसे एक नग कारतूस को मांग कर ले गया है आरोपी के कब्जे से एक नग देशी कट्टा को रखने के संबंध में वैध लायसेंस या दस्तावेज प्रस्तुत करने धारा 91 जाफौ का नोटीस दिया जो कोई लायसेंस व दस्तावेज नही होना लिखित में देने पर आरोपी के कब्जे से एक नग देशी कट्टा को जप्त कर आरोपी अभिषेक यादव पिता बोधन लाल यादव उम्र 21 वर्ष साकिन परसापाली (रेड़ा) थाना बाराद्वार जॉजगीर-चांपा (छ.ग.) को दिनांक 03.09.2021 के 01ः30 बजे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक रूपक शर्मा थाना प्रभारी सक्ती, उप निरी. नवीन पटेल, सउनि अभय सत्यार्थी, आरक्षक प्रेमनारायण राठौर, महेन्द्र राठौर, जोगेष राठौर, सुभाश राज, प्रीतम कंवर, वेद प्रकाश, राजेश साहू की सराहनीय भूमिका रही।



