
स्थानीय विवादों को स्थानीय स्तर पर हल करें : डॉ महंत
सक्ती: विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत अल्पकालिक प्रवास पर कल स्थानीय विश्राम गृह पहुंचे। स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात के दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं की समस्याओं को सुना। स्थानीय कुछ पार्षदों के विवाद पर डॉ महंत ने समझाईश देते हुए कहा कि ये स्थानीय विवादों को स्थानीय स्तर पर ही सुलझा लेना चाहिए।
“कबीरा खड़ा बाजार में,मांगे सबकी खैर,”
“ना काहू से दोस्ती ना काहू से बैर”
संत कबीर जी के सिद्धांतों पर चलने वाले डॉ महंत ने कहा
मैं पूरे क्षेत्र की जनता का प्रतिनिधित्व कर रहा हूँ मुझ पर पूरे क्षेत्रवासियों का अधिकार है। कांग्रेस की आपसी छणिक विवाद पर उन्होंने ईशारों ही ईशारों में कहा कि मेरे लिए सभी कार्यकर्ता मेरे अपने हैं इसलिए सब मिलजुल कांग्रेस पार्टी के लिए कार्य करें तथा आपसी विवादों को हावी ना होने दें, क्योंकि इससे कांग्रेस पार्टी की छवि धूमिल होती है।



