प्रशासनिक अधिकारियों के मध्य किया गया कार्य विभाजन, कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी सक्ती ने जारी किया आदेश

सक्ती: 20 सितम्बर 2022/ कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी सक्ती सुश्री नुपूर राशि पन्ना ने सक्ती जिले के प्रशासनिक अधिकारियों के मध्य कार्य विभाजन किया है। इसके तहत संयुक्त कलेक्टर श्री विरेन्द्र लकड़ा को अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी (प्रभारी), सक्षम अधिकारी के हैसियत से नजूल कर निर्धारण एवं नजूल नवीनीकरण के प्रकरणों का निराकरण, अपीलीय अधिकारी सूचना का अधिकार, विभागीय जांच अधिकारी, लाइसेंस शाखा, जिला अभिलेख प्रकोष्ठ, प्रोटोकाल शाखा, आवास आबंटन शाखा, जन समस्या निवारण शिविर सार्वजनिक समारोह, शिकायत/पीजीएन पोर्टल में दर्ज पत्रों पर कार्यवाही एवं अन्य कार्य, संयुक्त कलेक्टर श्री पंकज डाहिरे को उप निर्वाचन अधिकारी (सामान्य तथा स्थानीय निर्वाचन), भू-अभिलेख शाखा, भू-अर्जन, भू-बंटन, व्यपवर्तन शाखा, सूचना के अधिकार, जन सूचना अधिकारी (आर.टी.आई), शिकायत एवं सतर्कता, खाद्य शाखा, अल्प बचत शाखा, पर्यटन संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग, रेड क्रॉस, जुडिशियल कर्ल्क, ग्रामीण सचिवालय, स्वेछानुदान, विद्युत मंडल, लोक निर्माण विभाग, बीस सूत्रीय शाखा, लोक सेवा केन्द्र च्वाईस परियोजना, जनगणना के कार्य और डिप्टी कलेक्टर सुश्री रजनी भगत को नाजरात, मुख्य प्रतिलिपिकार शाखा, लोकसभा, राज्यसभा, विधानसभा प्रश्नों का उत्तर समयावधि में भिजवाने संबंधी कार्य, आदिम जाति कल्याण विभाग, खनिज शाखा (डीएमएफ), श्रम विभाग, जिला कोषालय, कृषि विभाग, जेल शाखा तथा कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी द्वारा सौंपे गए अन्य कार्यों का दायित्व सौंपा गया है।

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

क्या सक्ती जिला अपनी आशानुरूप जिला स्तर का स्वरूप प्राप्त कर रहा है ??

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
.
Website Design By Bootalpha.com +91 8448265129
.
Close