आरटीपीसीआर लेब शीघ्र तैयार करें -कलेक्टर, कलेक्टर और एसपी ने किया तैयारी का किया निरीक्षण
जांजगीर-चांपा : कलेक्टर श्री यशवंत कुमार, एसपी श्रीमती पारुल माथुर और जिला पंचायत सीईओ श्री गजेंद्र सिंह ठाकुर ने आज जांजगीर के पुराना जिला चिकित्सालय परिसर के भवन में बनाये जा रहे आरटीपीसीआर लैब की तैयारी का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने निर्माण एजेंसी से कहा कि भवन में आवश्यक मरम्मत कर स्वास्थ्य विभाग के प्रोटोकॉल के अनुसार लैब को सुव्यवस्थित तैयार करें। कार्य पूर्ण होते ही स्वास्थ्य विभाग के निरीक्षण उपरांत आरटीपीसीआर लेब चालू किया जा सके। आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए अन्य जिलों के लेब पर निर्भर नही रहना पड़ेगा। जिससे कोरोना टेस्ट का रिपोर्ट लोगों को जल्दी मिलेंगी। निरीक्षण के दौरान डिप्टी कलेक्टर श्री केएस पैकरा, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ पुष्पेंद्र लहरें सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Live Share Market



