
पूर्व विधायक सरोजा मनहरण राठौर ने महाशिवरात्रि पर्व पर की पूजा अर्चना
सक्ती : देवाधि देव महादेव के आराधना का महापर्व महाशिवरात्रि के दिन 1 मार्च, मंगलवार को सक्ती अंचल के ख्याति प्राप्त शिवालय तुर्री धाम मंदिर में जलाभिषेक हेतु शिव भक्तों का दिन भर हुजूम उमड़ता रहा।


इस पावन अवसर पर सक्ती विधानसभा क्षेत्र की पूर्व विधायक श्रीमती सरोजा- मनहरण राठौर ने भी विशेष पूजा अर्चना कर क्षेत्र की जनता की खुशहाली और समृद्धि की मंगलकामना की। उन्होंने पूरे विधि- विधान से शिव जी की आराधना की एवं इस मौके पर 1 लाख अक्षत चावल अर्पित किया। इस संबंध में लोगों ने बताया की यह पहला अवसर है जब किसी पूर्व विधायक ने 1 लाख अक्षत चावल तुर्री धाम मंदिर में भगवान भोलेनाथ को अर्पित किया है। ऐसी मान्यता है की शिव पूजन के समय अक्षत चावल चढ़ाने से शिव जी अतिप्रसन्न हो जाते हैं और सुख, शांति और समृद्धि का आशीर्वाद प्रदान करते हैं। चावल यानी अक्षत हमारे ग्रंथों में सबसे पवित्र अनाज माना गया है अगर पूजा- पाठ में किसी सामग्री की कमी रह जाए तो उस सामग्री का स्मरण करते हुए चावल चढ़ाए जा सकते हैं। यहां यह ध्यान रखना होता है की भगवान को चढ़ाए जाने वाले चावल टूटे हुए ना हों चावल साफ व अखंडित होने चाहिए। अक्षत पूर्णता का प्रतीक है अतः सभी चावल अखंडित होने चाहिए अर्थात टूटे हुए नहीं होनी चाहिए। शिवजी पर अक्षत चावल चढ़ाने से शिव जी प्रसन्न होते हैं और अखंडित चावल की तरह ही अखंडित मान- सम्मान भी प्रदान करते हैं इस लिहाज से पूर्व सक्ती विधायक श्रीमती राठौर का पूजन में एक लाख अक्षत चावल चढाना उनके धार्मिक प्रवित्ति के साथ ही भगवान भोलेनाथ पर उनकी अटूट आस्था को भी दर्शाता है। इस अवसर पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ श्रद्धालुगण उपस्थित थे।



