
नगर में सट्टा खाईवाल बनना स्टेटस सिंबल, लक्जरी गाड़ियों में घूम रहे सट्टा खाईवाल
सक्ती: नगर में क्रिकेट बुकियों का बड़ा नेटवर्क है। नगर के युवा इनके झांसों में फंस रहे हैं और बर्बाद भी हो रहे हैं। अभी IPL का दौर प्रारंभ होने वाला है जिसके लिए नगर के सट्टा खाईवालों ने अपनी तैयारी कर ली है। नगर में अब सट्टा खाईवाल बनना एक स्टेटस सिंबल बन गया है यही वजह है कि हर व्यक्ति सट्टे के व्यवसाय से जुड़ना चाहता है। कुछ दिनों पहले तक सिर्फ बड़े खाईवाल ही हुआ करते थे मगर रुपयों की चमक को देखते हुए कुकुरमुत्ते की तरह हर गली मोहल्लों में खाईवाल पैदा हो गए हैं। नगर के रेल्वे स्टेशन के दूसरी तरफ, पुराना स्टेट बैंक के पास, आत्मानंद स्कूल के पास, हटरी के पास, अग्रवाल प्रिंटिंग प्रेस के पास, साई मंदिर के पास, नवधा चौक के पास, सदर स्कूल थाना के पीछे, स्टेशन रोड, नगर से सटे ग्राम टेमर, सोंठी इत्त्यादि स्थान खाई वालों का अड्डा है। छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री तथा पुलिस विभाग के मुखिया के द्वारा जुआ तथा सट्टा पर रोक लगाने के लिए पूरे विभाग को चुस्त दुरुस्त किया गया है। फिलहाल सट्टा खाईवाल तथा पुलिस दोनों ही एकदूसरे पर नजर बनाए हुए हैं।
सट्टा पर प्रतिबंध लगाने के लिए पुलिस विभाग ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है। सट्टा के हर छोटे बड़े खाईवालों पर पुलिस की नजर है। किसी भी सट्टा खाईवाल को बख्शा नहीं जाएगा।
रूपक शर्मा, नगर निरीक्षक



