भारत का लोकतंत्र खतरे में -त्रिलोक चन्द जायसवाल

सक्ती: देश की सबसे बड़ी पंचायत लोकसभा में अडानी के खिलाफ बात करना विपक्षी पार्टियों के सांसदों के लिए मुश्किल होते जा रहा है उक्त विचार प्रदेश कॉग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला कॉग्रेस कमेटी नगर कॉग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित एक दिवसीय धरना प्रदर्शन के समय जिला कॉग्रेस के अध्यक्ष त्रिलोक चन्द जायसवाल ने व्यक्त किया।

 

 

श्री जायसवाल ने कहा कि केंद की भाजपा सरकार ने लोकतंत्र पर अभूतपूर्व हमला कर संसद के दोनों सदनों के विपक्ष के 142 सांसदों को निलंबित कर दिया है, देश हित मे बात करना गुनाह हो गया है। जिला कॉग्रेस के उपाध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल ने कहा कि लोकतंत्र के सिद्धांतों की हत्या कर संसद को लोकतंत्र के कब्रिस्तान में बदल दिया है।

 

शहर कॉग्रेस अध्यक्ष दिगम्बर चौबे ने कहा कि पहले से कही अधिक हमे लोकतंत्र को बचाने के लिये एकजुटता की जरूरत है लोकतंत्र के इस अपमान के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी। वरिष्ठ कॉग्रेस नेता गिरधर जायसवाल का कहना है कि जनता से चुने हुए प्रतिनिधि को अपनी बात रखने से वंचित करना दुर्भाग्यपूर्ण है ऐसे में आम जनता का क्या होगा भाजपा मनमाने ढंग से संसद चलाना चाहती है।

 

इस अवसर पर कॉग्रेस जनो के साथ पूर्व पार्षद संतोष सोनी वरिष्ठ कॉग्रेस नेता आनंद अग्रवाल भवानी तिवारी मोहित बरेठ कमलेश अग्रवाल दादु चन्द्रा भुरू अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में कॉग्रेस जनो की उपस्थिति रही।

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

क्या सक्ती जिला अपनी आशानुरूप जिला स्तर का स्वरूप प्राप्त कर रहा है ??

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
.
Website Design By Bootalpha.com +91 8448265129
.
Close