
छत्तीसगढ़ काँग्रेस की प्रभारी महासचिव कुमारी शैलजा से मिले डॉ महंत
सक्ती: छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरण दास महंत दिल्ली प्रवास पर हैं। डॉ महंत ने छत्तीसगढ़ प्रदेश काँग्रेस की नवनियुक्त प्रभारी महासचिव कुमारी शैलजा से मुलाकात कर उन्हें छत्तीसगढ़ प्रभारी बनाये जाने पर बधाई दी।

साथ ही डॉ चरण दास महंत ने कहा कि कुमारी शैलजा के छतीसगढ़ के प्रभारी बनने पर काँग्रेस मजबूत होगी एवं आने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में इसका लाभ मिलेगा। विदित हो कि डॉ चरण दास महंत जब केंद्र में यू पी ए सरकार थी तब दोनों केंद्रीय राज्य मंत्री रहे हैं लोकसभा में साथ काम किये हैं इसलिए दोनों का पूर्व से ही अच्छे सम्बंध रहे हैं, छत्तीसगढ़ में डॉ महंत को इस निकटता का लाभ मिलेगा। डॉ चरण दास महंत ने कहा कि छत्तीसगढ़ में आने वाले विधानसभा चुनाव में कुशल नेतृत्व का लाभ मिलेगा एवं पुनः काँग्रेस की सरकार बनेगी।
Live Share Market



