पूर्व विधायक के क्षेत्र में ना टोकन कटा न खरीदी प्रारंभ हुई , बदले की भावना का लग रहा आरोप
नगरदा : क्षेत्र के किसानों में शासन प्रशासन के प्रति तीखा रोष सक्ति विकासखंड के पश्चिमांचल क्षेत्र की सबसे बड़ी एवं पुरानी पंचायत ग्राम पंचायत नगरदा के धान खरीदी केंद्रों में नहीं खुलने से किसानों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है । ज्ञात हो कि धान खरीदी केंद्र नगरदा में 50000 क्विंटल प्रतिवर्ष समर्थन मूल्य पर धान खरीदा जाता है परंतु इस वर्ष इस केंद्र में कोई खरीदी केंद्र प्रभारी तय नहीं हो पाया है जिसके कारण खरीदी केंद्र नगरदा विरान पड़ा है । किसानों का टोकन नहीं काटा जा रहा है और ना ही कोई धान खरीदी प्रारंभ हो पाई है। खरीदी को लेकर यहां पर सरकार की कोई तैयारी नहीं देख रही है। सूत्रों की मानें तो उक्त केंद्र में खरीदी नहीं की जाएगी और केंद्र को बंद किया जा रहा है । कंप्यूटर में नगरदा,कुरदा, सेन्द्री, पुटेकेला, मानिकपुर दिख ही नहीं रहा है लोगों का यह भी कहना है की सरकार बदले की भावना से काम कर रही है पूर्व भाजपा विधायक का गृह ग्राम होने के कारण सेंटर को बंद किए जा रहा है विदित हो कि डॉक्टर खिलावन साहू जब जनपद सदस्य थे तो उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की रमन सरकार में उक्त खरीदी केंद्र की स्थापना कराई थी और प्रतिवर्ष भाजपा शासन में किसानों का धान खरीदा गया परंतु सरकार बदलते ही पिछले साल ही काफी विलंब से यहां खरीदी हुई और इस वर्ष भी खरीदी की भी कोई संभावना नहीं दिख रही है जिससे किसानों में सरकार के प्रति तीखा रोष दिख रहा है क्षेत्र के किसान आंदोलन की रूपरेखा बना रहे हैं ।

पूर्व विधायक डॉक्टर खिलावन साहू
————————–
सक्ती एडीएम से बात की गई है यदि 2 दिन के अंदर धान खरीदी केंद्र पर प्रभारी की नियुक्ति एवं धान खरीदना प्रारंभ नहीं किया गया तो किसानों के साथ मिलकर जन आंदोलन करेंगे।
