कोरोना महामारी के बीच कोविड जांच केंद्र में लगाया जा रहा पटाखा दुकान , व्यापारियों का दबाव या प्रशासनिक लापरवाही
सक्ती: कोरोना महामारी के इस दौर में नगर में बड़ी प्रशासनिक लापरवाही देखने को मिल रही है । दीपावली के त्यौहार के मद्देनजर स्थानीय पटाखा व्यवसायियों को पटाखा दुकान लगाने के लिए नगर में स्थित पंडित दीनदयाल स्टेडियम जो कि कोविड परीक्षण केंद्र भी है , इसी जगह में पटाखा व्यवसायियों को व्यवसाय करने हेतु अनुज्ञा प्रदान की गई है । देखना दिलचस्प यह होगा कि प्रशासन इन दोनों व्यवस्थाओं को कैसे सुचारू रूप से जारी रख सकती है एक तरफ जहाँ कोविड के परीक्षण के नाम पर लोगों की लंबी कतार एवं भीड़ लगी रहती है वहीं अब दूसरी तरफ फटाका खरीदारों की भी भीड़ रहेगी। प्रशासनिक अमले की लापरवाही से कोविड परीक्षण के लिए आने वाले लोग तथा सामान्य लोग एक साथ ही पटाखा व्यवसायियों के दुकान के सामने खरीदारी करते हुए भीड़ इकट्ठी करेंगे जिससे बहुतायत मात्रा में महामारी फैलने का डर बना रहेगा। क्या वजह है कि कोविड परीक्षण केंद्र में ही फटाका व्यवसाय की अनुमति प्रदान की गई है जबकि सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व में नगर से बाहर नंदेली ग्राउंड में पटाखा व्यवसायियों को व्यवसाय के लिए जगह देने की बात कही गई थी। प्रशासन यदि इस पर गंभीरता से ध्यान नहीं देती है तो नगर में फटाका बिक्री व्यवसाय के इस व्यवस्था से संक्रमण काल के दौरान बहुतायत मात्रा में संक्रमण फैलने का डर बना रहेगा और महामारी को रोकने के सारे प्रयास विफल हो जाएंगे ।
