
जनपद अध्यक्ष राजेश राठौर ने पालकों से मिली शिकायत पर स्कूल प्रबंधन की मनमानी बाबत जिलाशिक्षाधिकारी से की चर्चा

सक्ती: जनपद अध्यक्ष राजेश राठौर को ग्रामीण तथा शहरी दोनों ही क्षेत्रों के पालकों द्वारा शिकायत मिल रही थी कि नगर से लगे ग्रामीण इलाके में स्थित जिंदल वर्ल्ड स्कूल प्रबंधन की फीस वसूली में मनमानी की जा रही है । वस्तु स्थिति की जानकारी प्राप्त करने के पश्चात जनपद अध्यक्ष के द्वारा सक्ती जिला शिक्षाधिकारी श्रीमती मीता मुखर्जी से चर्चा की गई जिसमे जिला शिक्षाधिकारी ने पूरे मामले पर संज्ञान लेते हुए कहा कि स्कूल प्रबंधन से सारी जानकारी लेकर उचित कार्यवाही की जाएगी और किसी भी हालत में मनमानी पर रोक लगाई जाएगी ।

आगे चर्चा में जनपद अध्यक्ष राजेश राठौर ने बताया कि स्कूल ग्रामीण क्षेत्र में स्थित है और ग्रामीण क्षेत्र के लिए शासन की कई शर्तों में छूट दी जाती है और प्रबंधन द्वारा छूट का लाभ भी लिया जाता है , मगर यह लाभ पालकों तक नहीं पहुंच पा रहा है ।
स्कूल प्रबंधन से जब सौमित्र के संपादक राजीव लोचन सिंह ने इस फीस के संबंध में चर्चा की तो प्रबंधन के द्वारा बताया गया कि शासन और न्यायालय के आदेश के अनुरूप ही ट्यूशन फीस ली जा रही है जिसके बारे में पालकों को दाखिले के समय ही सूचित कर दिया जाता है।
कृपया समाचार की कॉपी न करें,,,,,
कुछ प्रश्न जिनका जवाब जानना जरूरी है
1/ समग्र स्कूल फीस का कितना प्रतिशत ट्यूशन फीस शैक्षणिक जिला सक्ती में निर्धारित है?
2/ क्या निजी स्कूल व सरकारी स्कूल का समग्र फीस ट्यूशन फीस अलग अलग होता है?
3/ पालक द्वारा दिये गए 9000 हजार में से कितना रुपया ट्यूशन फीस है ?
4/ स्कूल फीस व ट्यूशन फीस के निर्धारण का मापदंड क्या है ?
यदि हर स्कूलों में अलग अलग है तो किस नियम के तहत ?
5/ पालक शासन व माननीय हाई कोर्ट के निर्देशानुसार ट्यूशन फीस जमा करना चाहते है? पर भ्रम की स्थिति के कारण असमंजस में हैं।
6/ ग्रामीण क्षेत्र में ग्रामीण क्षेत्र की मूलभूत सुविधा का लाभ लेकर संचालित स्कूल का फीस शहरी क्षेत्र में संचालित स्कूल के फीस से ज्यादा है ? क्या कारण है प्रबंधन स्पष्ट करे ,जबकि सरकार ग्रामीण क्षेत्र में संचालन पर बहुत कुछ छूट देती है ?
