
शासकीय क्रांतिकुमार भारतीय महाविद्यालय सक्ती(केसला) में शासन के नियमों की उड़ रही धज्जियाँ, व्यवस्था में सुधार की मांग NSUI द्वारा

सक्ति: शासकीय क्रांतिकुमार भारतीय महाविद्यालय सक्ती(केसला) में शासन के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। एन एस यू आई सक्ती विधानसभा के अध्यक्ष रवि गवेल ने इस अव्यवस्था का विरोध दर्ज कराते हुए प्राचार्य से बात की तथा अपनी बात रखते हुए कहा कि कल तक आप व्यवस्था मे सुधार कीजिये अन्यथा आपके विरुद्ध उच्चाधिकारियों से शिकायत की जाएगी ।
वर्तमान समय मे अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर द्वारा अंतिम वर्ष के छात्रों की सभी स्वाध्यायी कक्षाओं की परीक्षा लेने हेतु दिशा निर्देश दिये गये है जिसके अनुसार महाविद्यालयों मे उत्तर पुस्तिका वितरण किया जाना है एवं आनलाइन परीक्षा देने हेतु सुविधा भी उपलब्ध कराया जाने का आदेश है । परन्तु ज्यादातर छात्र उत्तर पुस्तिका लेने पहुंच रहे हैं I चुंकि शासन द्वारा क्रांतिकुमार भारतीय महाविद्यालय को कोविड हास्पिटल बनाया गया है जिसके पश्चात् महाविद्यालय के पास स्थित शासकीय स्कूल मे छात्रों को उत्तर पुस्तिका वितरण किया जा रहा है जहाँ प्रतिदिन भारी संख्या मे छात्र पहुँच रहे हैं जहाँ ना तो पानी की व्यवस्था है ना ही सोशल डीसटेंस का पालन हो रहा है और ना ही सेनेटाइज किया जा रहा है । तपती धूप मे छात्र लम्बी लाइनें लगाकर उत्तर पुस्तिका प्राप्त करने के लिए मजबूर हैं। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन सक्ती विधानसभा के अध्यक्ष रवि गवेल ने बताया कि उन्हे लगातार छात्रों से शिकायतें प्राप्त हो रही थी जिसके पश्चात वो खुद ही उत्तर पुस्तिका वितरण स्थल पर पहुँच कर अव्यवस्था को देखकर प्राचार्य से फोन के माध्यम से चर्चा किया एवं छात्रों के लिए बाहर टेंट लगाने, पानी की व्यवस्था कराने एवं सेनेटाइज कराने, सोशल डिस्टेंस का पालन कराने हेतु उचित कदम उठाने कहा गया । उक्त अवसर पर उमेश कुमार ब्लाक अध्यक्ष एन एस यू आई , नीरज राठौर सोशल मीडिया प्रभारी, पुर्णेश गवेल उपाध्यक्ष सक्ती विधानसभा नागेश्वर प्रसाद उपाध्यक्ष सक्ती विधानसभा उपस्थित रहे I
