मुखबिर से प्राप्त सूचना पर चोरी का सामान बरामद

बाराद्वार- मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर ग्राम छितापडरिया निवासी धनेश्वर सतनामी एवं साथी अपचारी बालक मिलकर फ्रिज एवं गैस सिलेण्डर चोरी कर अपने घर में रखे है तथा बिक्री करने के लिए ग्राहक खोज रहे है । घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती पारूल माथूर ( भापुसे ) , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती मधुलिका सिंह अनुविभागीय पुलिस अधिकारी चांपा श्रीमती पदमश्री तवंर को अवगत कराकर आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर , तत्काल स्टाफ एवं गवाहों के समक्ष आरोपी धनेश्वर सतनामी से घर में पूछताछ करने पर बताया कि वह 09 माह पहले अपने साथी के साथ मिलकर बाराद्वार के गोदाम से एक एल.जी कम्पनी का फ्रिज लाल रंग 170 लीटर वाला एवं 08 माह पूर्व ग्राम रायपुरा के सुने घर से एक एल.जी. कम्पनी का फ्रिज ग्रे कलर का 170 लीटर वाला एवं एक इण्डेन कम्पनी का गैंस सिलेण्डर को चोरी कर एक पुरानी सायकल से लाकर दोनों फिज को अपने पास घर के पीछे बाडी में छिपाकर रखना तथा गैंस सिलेण्डर को अपने साथी के घर में रखना बताया, अपचारी बालक को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर दोनो ने उक्त सामान को चोरी कर अपने पास रखना बताया। इनसे दो नग फिज , गैस सिलेण्डर एवं एक नग हिरो सायकल को जप्त किया गया आरोपियों को कृत्य अपराध धारा सदर का पाये जाने से इस्त 0 क 0 02/20 धारा 41 ( 1-4 ) जा.फौ / 379 भादवि . तैयार कर विधिवत दिनांक 15.09.2020 के 13.20 बजे गिरफ्तार रिमाण्ड पर भेजा गया है । उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी बाराद्वार निरीक्षक देवेश सिंह राठौर के कुशल मार्ग दर्शन में सउनि . आर 0 डी 0 साहू , प्रधान आरक्षक यशवंत राठौर , बलदेव सिह राजपूत , आरक्षक नरेन्द्र राठौर , डमरूधर गबेल , अश्वनी राठौर द्वारा किया गया ।

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

क्या सक्ती जिला अपनी आशानुरूप जिला स्तर का स्वरूप प्राप्त कर रहा है ??

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
.
Website Design By Bootalpha.com +91 8448265129
.
Close