बंटी और बबली से चोरी का माल बरामद, अमानत में खयानत का लग रहा आरोप

अन्य सामानों के साथ ही सोने के जेवर भी हुए थे बरामद- सूत्र

 

सक्ती : पुलिस थाना सक्ती अंतर्गत दो चोरों को गिरफ्तार कर पुलिस के द्वारा पत्रकारों की तरह हेडिंग लगाकर “क्षेत्र में बंटी और बबली की तर्ज पर चोरी को अंजाम देने वाले शातिर चोरों को लगभग 6.5 लाख के सामान के साथ गिरफ्तार किया गया ” की प्रेस विज्ञप्ति जारी कर फ़ोटो सहित सोशल मीडिया ग्रुप में डाला गया है।

 

 

वहीं चारपारा से आरोपियों के घर से बरामद सामान में चांदी के सामानों के साथ अन्य सामानों का तो जिक्र है मगर उसमें सोने के जेवरों का जिक्र नहीं है। प्रत्यक्षदर्शी सूत्रों की मानें तो आरोपियों के पास से बरामद सामानों में चांदी के साथ ही सोने के जेवर भी थे। पुलिस ने भले ही अपनी पीठ थपथपाते हुए कहा हो कि शातिर बंटी और बबली पकड़ाए हैं मगर अब पुलिस की कार्रवाई पर ही शक की सुई मंडरा रही है। नाम ना छापने की शर्त पर एक प्रत्यक्षदर्शी सूत्र ने बताया कि अन्य सामानों के साथ साथ पुलिस के हाथों दो झोले लगे थे जिनमें से एक मे चांदी और दूसरे झोले में सोने के जेवरात रखे हुए थे, लेकिन जब पुलिस ने विज्ञप्ति जारी की तो उसमें सिर्फ चांदी के साथ अन्य सामानों का जिक्र किया गया। पुलिस के ऊपर लगातार आरोप लग रहें हैं कि सोने के जेवरों को कहीं गायब कर दिया गया है। कुछ प्रत्यक्षदर्शी सूत्रों का कहना है कि जप्ती के समय झोले में भारी मात्रा में सोने के जेवर थे। जब हमने सूत्रों को पुलिस की विज्ञप्ति दिखाई और पढ़ कर सुनाया तो उनके भी होश उड़ गए। चारपारा के लोगों का साफ कहना है कि चोर को चोरी की सजा तो मिलनी ही चाहिए, लेकिन जो चोरी के माल में भी हेराफेरी कर रहे हैं उनको भी सजा मिलनी चाहिए तब कहीं वास्तविक न्याय हो पाएगा।

 

 

 

नगर में भी इस बात की चर्चा जोरों पर है कि चोर तो पकड़े गए लेकिन उनके पास से बरामद सोने के जेवर आखिर कहां गए, कोई खुलकर तो नहीं बोल रहा है लेकिन दबी जुबान से पूरे नगर में यही चर्चा चल रही है कि पुलिस द्वारा खेला कर दिया गया है।

जांजगीर जिले की पुलिस की कार्रवाई लगातार सुर्खियां बटोर रही है। पिछली घटनाओं को भी देखा जाए तो पुलिस की कार्यप्रणाली सन्देहास्पद तथा विवादित ही रही है। सक्ती नगर के साथ साथ पूरे जिले में जुआ और सट्टा से पुलिस की कमाई तो जग जाहिर है पर प्राप्त जानकारी के अनुसार चोरी के माल से भी एक बड़ा हिस्सा गायब कर देना पुलिसिया कार्रवाई पर बड़ा सवाल खड़ा कर रही है। सूत्रों की यदि मानें तो सक्ती पुलिस की यह कार्रवाई अमानत में खयानत को चरितार्थ कर रही है। पुलिस पर लगे आरोपों में कितनी सच्चाई है यह तो जांच का विषय है परंतु मौजूदा हालात में पुलिस पर आरोप लगने से पूरे पुलिस विभाग की किरकिरी हो रही है।

 

एक सवाल :

 

चोर जो इतनी चोरियों को अंजाम दिए , क्या कभी सोने का एक भी आभूषण नहीं चुराए होंगे ???

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

क्या आम जनता सक्ती नगर पालिका के द्वारा नगर के लिए किए गए कार्यों से संतुष्ट है ???

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
.
Website Design By Bootalpha.com +91 8448265129
.
Close