मुखबिर की सूचना पर अवैध महुआ शराब तस्कर को किया गिरफ्तार, पुलिस की घेराबंदी से बच न सका आरोपी

सक्ती : पुलिस अधीक्षक जिला जांजगीर चांपा द्वारा जिले में अवैध शराब , जुआ , सट्टा एवं अवैध गाजा ब्रिकी की रोकथाम हेतु विशेष अभियान चलाने का निर्देश प्राप्त होने पर उक्त निर्देशानुसार थाना क्षेत्रांतर्गत मुखबीर तैनात किया गया था । आज 21 नवंबर को थाना सक्ती पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि एक मोटरसायकल में एक व्यक्ति जिसका हुलिया रंग काला कद करीबन 05 फीट , चेकदार लाल टीशर्ट , व हाफ पेंट पहना हुआ है जो अपने मो.सा , बजाज प्लेटिना लाल रंग का में पीछे थैला रखा कच्ची महुआ शराब लेकर सक्ती की ओर आ रहा है कि सूचना पर पुलिस अधीक्षक जिला जांजगीर चांपा
( भा.पु.से ) पारूल माथुर , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह तथा अनुविभागीय अधिकारी सक्ती शोभराज अग्रवाल को मुखबीर सूचना से अवगत कराया गया जिनके कुशल मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी सक्ती रविन्द्र अनंत एवं थाना सक्ती के अधिकारियों / कर्मचारियों एवं गवाह के मुखबीर के बताये अनुसार वार्ड 10 दुकाल सागर सक्ती के पास घेराबंदी किया गया जो कुछ देर बाद उक्त हुलिया का व्यक्ति मो.सा. में थैला में कुछ रखा दिखाई दिया जिसे हमराह स्टाप व गवाहों के मदद से घेराबंदी कर पकडा गया ।

पूछताछ करने पर अपना नाम नत्थुराम केवट पिता शिव सिंह केंवट उम्र 25 वर्ष साकिन पलगडा थाना खरसिया जिला रायगढ़ का रहने वाला बताया तथा अपने मो.सा. के पीछे एक थैला कच्ची महुआ शराब रखना बताया जिसे गवाहों के समक्ष समक्ष खोलवाकर देखने पर एक थैला में दो अलग – अलग पीले रंग के 05-05 लीटर क्षमता वाली जरिकेन में भरा कुल 10 लीटर कच्ची महुआ कीमती करीबन 1000 रू एवं घटना में प्रयुक्त वाहन मो.सा कीमती करीबन 10000 रू को आरोपी के कब्जे से जप्त कर मौके पर शीलबंद किया गया । आरोपी के विरूध थाना सक्ती में अपराध क्रमांक 412/20 धारा 34 ( 2 ) आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया आरोपी को आज दिनांक 21.11.2020 को गिर . कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया । सम्पूर्ण विवेचना में थाना प्रभारी रविन्द्र अनंत , सउनि लम्बोदर सिंह बनाफर , आर . 118 विजय निराला , 946 विजय पटेल का विशेष योगदान रहा ।

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

क्या सक्ती जिला अपनी आशानुरूप जिला स्तर का स्वरूप प्राप्त कर रहा है ??

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
.
Website Design By Bootalpha.com +91 8448265129
.
Close