
पंचायत सचिव ने प्रस्ताव एवं जानकारी बगैर तोड़ा प्राथमिक शाला भवन, हुई शिकायत
खरसिया। ग्राम पंचायत रक्शापाली के सचिव द्वारा बिना प्रस्ताव एवं स्कूल को जानकारी दिए बगैर प्राथमिक शाला भवन तोड़ दिया गया। इस बात की शिकायत बीडीसी पंच गण एवं ग्राम शिक्षा समिति के अध्यक्ष ने की है।

गुरुवार को ग्राम पंचायत रक्सापाली के पंचों द्वारा अनुविभागीय अधिकारी, शिक्षाधिकारी एवं भूपदेवपुर थाने में ग्राम शिक्षा समिति तथा बीडीसी व पंचगणों द्वारा हस्ताक्षरित शिकायत पत्र दिया गया। जिसमें उल्लेख है कि प्राथमिक शाला के पुराने भवन को पंचायत सचिव सुरेंद्र साहू द्वारा स्कूल प्रबंधन, शिक्षा समिति एवं पंचायत को जानकारी दिए बिना ही ढहा दिया गया। बताया जा रहा है कि यहां पर आंगनबाड़ी बनाया जाएगा। जबकि यह स्थान प्राथमिक शाला के नवीन भवन हेतु शिक्षा विभाग एवं शासन द्वारा सुरक्षित है। वहीं ढहाए गए स्कूल भवन में कुर्सी मेज पेटी इत्यादि स्कूल के सामान रखे गए थे, जिसकी जानकारी भी पंचायत सचिव द्वारा शिक्षा विकास समिति को एवं स्कूल प्रबंधन को नहीं दी गई।

सूत्रों की माने तो ग्राम सचिव के मनमाने रवैए पर अब लीपापोती का कवर चढ़ाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि बैक डेट में पंचायत प्रस्ताव बनाया जा रहा है, वहीं विकासखंड शिक्षा अधिकारी की कृपा प्राप्त करने हेतु विशेष प्रयत्नों की जोड़-तोड़ की जा रही है। वहीं इस अनाधिकृत कार्य को जायज ठहराने के लिए सभी प्रयत्न किए जा रहे हैं।
