
शैक्षणिक जिला सक्ती के वेबपोर्टल में श्रीमती मीरा देवांगन नायक के रूप में, विभिन्न गतिविधियों का सहारा लेकर प्रयोग
सक्ती. नवाचारी शिक्षिका श्रीमति मीरा देवांगन अपने विद्यालय स्तर में बच्चों के पढ़ाई के प्रति पूरे समर्पित भाव से कार्य कर रही हैं। संकट की इस घड़ी में लगातार बच्चों एवं पालकों से संपर्क बनाकर बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए लगातार मेहनत कर रही हैं।ऑनलाइन में बच्चों की संख्या बढ़ाने के लिए विभिन्न प्रकार के एक्टिविटी कराने में अनेक विधाओं में महारत हासिल कर चुकी हैं । ऑनलाइन क्लास में अब तक योगा क्लास ,पेपर क्राफ्ट ,मिट्टी के खिलौने, अभिव्यक्ति की क्षमता का विकास, हर कक्षा को मनोरंजक बनाने का पूर्ण प्रयास, कहानी चुटकुले , बुझो तो जाने , दिमागी कसरत, विभिन्न गतिविधियों का सहारा लेकर प्रयोग ,टी एल एम का निर्माण पाठ के अनुसार सरलतम विधि का प्रयोग करके प्रश्न पुछने के लिए प्रेरित करना सभी कार्य कर रहीं हैं । इसके आलावा पढ़ाई तुहर द्वार योजना के माध्यम से सभी बच्चों तक लाभ पहुंचाने के लिए हर मोहल्ले में कक्षा संचालित की जा रही है। शिक्षिका द्वारा स्वयं एवं इनके शिक्षा साथीयों द्वारा बच्चों की पढ़ाई को मजेदार तरीके से संचालन किया जा रहा है।

ऑनलाइन क्लास में नवाचारी गतिविधि : खेल खेल में विज्ञान योजना प्रारंभ कर बच्चों को प्रोत्साहित किया जा रहा है इसमें यह गतिविधि हर शनिवार को शिक्षकों के मार्गदर्शन से ऑनलाइन आयोजित की जा रही है जिसमें बच्चे उत्साह के साथ भाग लेते हुए अपनी प्रतिभा का प्रर्दशन कर रहे हैं एवं विज्ञान की बारिकियों को खेल खेल में ही करके सीख रहे हैं इस कार्यक्रम में तीन शिक्षक समुह बनाकर सभी बच्चों को लाभांन्वित करने का पूर्ण प्रयास किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में सहायक शिक्षक अधिकारी संकुल समन्वयक संकुल प्रभारी विषय शिक्षकों का पूर्ण सहयोग प्राप्त हो रहा है। बच्चे भी शनिवार का बेसब्री से इंतजार करते हैं । सक्ती के सभी लोगों ने इस नवाचार की सराहना की है कीपेड तथा ऑनलाइन से फ्री कॉल , एप के माध्यम से ऑफ लाइन पढ़ाई की शुरूआत की जा रही है ताकि संकट की घड़ी में एक भी बच्चा न छुट पाए । श्रीमती मीरा देवांगन लगातार कोरोना से बचाव के उपाय एवं सावधानी से रहने की सलाह देते हुए मास्क वितरण करते हुए जागरूक रहने का संदेश दे रही हैं । श्रीमति मीरा देवांगन ने बताया कि ऑफलाइन पढ़ाई तथा मोहल्ला स्कूल के लिए इनके कार्य अकथनीय है जैसे आवश्यकता ही आविष्कार की जननी होती है इसी आधार पर इनके पूरे टीम के द्वारा खेल खेल में विज्ञान योजना बनाकर बच्चों से ऑनलाइन विज्ञान का प्रदर्शनी आयोजित किया जा रहा है विज्ञान से लगाव ,आओ करके सीखे, आज का विज्ञान कल की तकनीक के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन होता है । खेल खेल में विज्ञान का प्रदर्शन स्वयं छात्र छात्राओं के द्वारा शिक्षकों के मार्गदर्शन से आनलाईन आयोजित की जा रही है। जिसमें बच्चे उत्साह के साथ भाग लेते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं । विशेष क्लास में कक्षा 1 के रुद्र साहू ने पानी मे कोई वस्तु को कैसे तैरा सकते है , कक्षा 5 से योगेश सूर्यवंशी ने वाष्प शक्ति तथा लकी साहू ने ज्वालामुखी विस्फोट के बारे में मेे अपने कार्य बताए। शिक्षिका द्वारा भी विज्ञान से संबंधित प्रयोग कर सिखाया गया जो कि सराहनीय था । विज्ञान से संबंधित प्रश्न क्यो कैसे कब आदि प्रश्नो की समझ के साथ खेल खेल में ही विज्ञान का प्रयोग कर पा रहे हैं। इंसानी दिमाग को आश्चर्य में खुशी मिलती है इसलिऐ वह विज्ञान से लगाव रखता है। नवाचार योजना खेल खेल में विज्ञान का आयोजन प्रत्येक शनिवार को किया जा रहा है। इनके इस प्रकार के संपूर्ण कार्य योजना में इनके विकास खंड के अधिकारी एवं अन्य शिक्षक पूर्ण रूप से सहयोगी एवं भागीदार होते हैं । साथ ही वे इस प्रकार के कार्यक्रम को सभी स्कूलों हेतु प्रयास कर रहे हैं । मीरा देवांगन की इस सफलता पर जिला शिक्षाअधिकारी सक्ती श्रीमती मीता मुखर्जी, जिला मीडिया प्रकोष्ठ अधिकारी सक्ती श्री सुरेश जायसवाल, विकासखंड शिक्षा अधिकारी सक्ती श्री के पी राठौर, एबीईओ श्रीमती नीलिमा बड़गे ने हर्ष व्यक्त किया है।
