
नगर में व्यापारी, पार्षद और जनप्रतिनिधि मिले एसडीएम से, कहा संक्रमित घर पर ही करें बेरिकेटिंग

सक्ती : जेठा ग्राम में स्थित क्रांतिकुमार महाविद्यालय जिसे नया कोविड 19 सेंटर 50 बिस्तर वाला बनाया गया है। नगर के पार्षद गण व जन प्रतिनिधियों द्वारा उक्त कोविड 19 सेेटर का निरीक्षण किया गया वहीं नगर में चल रहे घोषित अघोषित लॉक डाउन हटाकर पूरे वार्ड को कंटेन्मेंट जोन नहीं करने का अनुरोध एसडीएम डॉ सुभाष सिंह राज से किया गया। पार्षदों ने मांग की है कि जिस घर मे कोरोना संंक्रमित मिलता है उसी घर को कंटेन्मेंट किया जाए पूरे वार्ड को नहीं,तथा क्षेत्रीय विधायक व विधान सभा अध्यक्ष डॉ चरण दास महंत को भी दूरभाष पर अवगत करा निवेदन किया गया । माननीय महंत जी ने बताया कि इस बाबत मेरे द्वारा कलेक्टर को उचित निर्णय लेने हेतु निर्देशित कर दिया गया है, सक्ती की जनता की परेशानियों को ध्यान में रखकर निर्णय करें।

ततसंबंध में कैट के प्रांतीय उपाध्यक्ष शंकर अग्रवाल ने बताया कि सक्ती नगर की समस्या को बताने के लिए नगर के पार्षद गण जन प्रतिनिधि व व्यपाारी गणों में पार्षद गण ईश्वर लोधी ,राम सजीवन देवांगन,गोविंद देवांगन गोविंदा निराला,नान्हू भांचा,सजय रामचन्द्र, वरिष्ठ कांग्रेस नेता देवेन्द अग्निहोत्री,कालू अग्रवाल,सुभाष देवांगन,मुकेश बंसल, अनिल दरियानी, दिनेश कुमार,प्रकाश कुमार आदि प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात कर अवगत कराया। इस संबंध में एसडीएम डॉ राज ने कहा कि कलेक्टर महोदय को हमने अवगत करा दिया है जल्द ही उनका आदेश प्राप्त हो जागा और आगे से सम्भवतः संंक्रमित पाए केस के घर को ही बेरिकेटिंग किया जाएगा।
