
टमाटर 100 रुपए किलो खरीदने की बनी मजबूरी, प्रशासन ने मानी सब्जी व्यवसायियों की शर्त
खरसिया : लॉकडाउन की वजह से प्रभावित हुई ट्रांसपोर्टिंग एवं कम उत्पादन के कारण सब्जियों के दाम यूं भी बढ़े हुए गए थे, वहीं 25 अगस्त को हुए लॉकडाउन पर प्रशासनिक शर्तों का विरोध करते हुए सब्जी विक्रेताओं द्वारा मंगल एवं बुधवार को सब्जी व्यापार बंद रखा गया। ऐसे में कुछ गृहिणियों को नजदीकी गांव से सौ रुपए किलो टमाटर एवं महंगी सब्जी लाने की मजबूरी बनी। वहीं प्रशासन द्वारा सब्जी विक्रेताओं की शर्तों को मान लेने पर गुरुवार से सब्जी मंडी में सब्जी का व्यापार प्रारंभ होगा।


थोक सब्जी विक्रेता रामसेवक जायसवाल, संजय राठौर, संतोष पटेल, भागीरथी पटेल आदि ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान प्रशासन की ओर से नगर के विभिन्न चौक चौराहों पर सब्जी बेचने की हिदायत दी गई थी। वहीं नगर में लगातार हो रही बारिश के दौरान सैड बनाने एवं परची आदि उपलब्ध ना होने की कठिनाई को लेकर सब्जी विक्रेताओं ने ना तो शहर में कहीं दुकान लगाई और ना ही सब्जी-मंडी में ही व्यापार किया। ऐसे में 2 दिनों तक नगर वासियों को नजदीकी गांव से महंगी सब्जी लाने की मजबूरी बनी रही। वहीं प्रशासन द्वारा सब्जी विक्रेताओं की परेशानियों के मद्देनजर सब्जी मंडी में ही सोशल फिजिकल डिस्टेंसिंग एवं मास्क के उपयोग के साथ सब्जी व्यापार करने की अनुमति दी गई। ऐसे में गुरुवार से पुनः सब्जी मंडी में व्यापार प्रारंभ होगा।
