गुरु श्री मिनरल्स के अवैध खनन से शासन को लग रहा लाखों का चूना

 

शासन को चूना लगाकर क्रेशर परिसर पर ही चल रहा चूना भट्ठा

बाराद्वार- नगर से लगे ग्राम डूमरपारा में बाराद्वार- जैजैपुर मार्ग के किनारे संचालित क्रेशर गुरु श्री मिनरल्स के रसुकी आतंक से ग्रामीण परेशान हैं। गुरु श्री मिनरल्स के संचालक अपने रसूख के दम पर नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए क्रेशर व चूना भट्ठा का संचालन कर रहे हैं।

 

 

 

नियमों की अनदेखी कर संचालित इस फर्म में किसी भी विभाग की नजर नहीं पड़ रही है। नजर न पड़ने के कारण समझ से परे है।

गुरु श्री मिनरल्स के वर्तमान संचालन प्रक्रिया से ऐसा लगता है कि इनको शासन प्रशासन द्वारा नियमों की धज्जियां उड़ाने की खुली छूट प्रदान की गई है।

 

 

 

 

गुरु श्री मिनरल्स की ओवरलोड गाड़ियां (प्रधानमंत्री सड़क ) छितापडरिया पहुँच मार्ग पर लगातार दौड़ रही हैं। जिससे प्रधानमंत्री सड़क की हालत बदत्तर हो गई है । पीएम जीएस वाई के अधिकारियों को इस बात की जानकारी होते हुए भी आजतक इस पर लगाम नहीं लगाना मिली भगत को दर्शाता है, बदतर सड़क से ग्रामीणों को रोजाना आवागमन करना पड़ता है। चूना भट्ठा के उगलते जहरीले धुँए लगातार क्षेत्र को प्रदूषित कर रहे हैं मगर प्रदूषण विभाग के अधिकारी अपने कार्यालय में बैठकर ही कागजी कार्यवाही कर
संचालन की अनुमति की प्रदान करते हैं ।

 

 

 

अवैध तरीके और अनियमितताओं के बावजूद अवैध कार्यों को भी वैध साबित कर संचालक को प्रदूषण फैलाने की खुली सहमति प्रदान कर दिए हैं।
गुरु श्री मिनरल्स के कार्यप्रणाली पर एक कहावत फिट बैठती है।

 

गाय को दुह कर गाय  को ही घी लगाना

 

ठीक इसी तर्ज पर गुरु श्री मिनरल्स का कार्य चल रहा है। गुरु श्री मिनरल्स शासन की बहुमूल्य डोलोमाइट पत्थर का अवैध उत्खनन कर जहां एक तरफ शासन को सालाना करोड़ो का चूना लगा रही है वहीं इस अवैध कारोबार को करने कुछ लोगों को घी भी लगा रही है जिससे घी की सुगंध जिम्मेदारों तक पहुंचा रही है। क्रेशर संचालक के इस तरीके ने पूरे महकमे को बदनाम सा कर दिया है। मगर घी के सुगंध प्रेमियों को अपने खुद के दूध की नुकसान का अनुमान नहीं हो पा रहा, और अनुमान भी क्यों हो क्योंकि ये सब शासन का है तो लूट सको तो लूट लो की तर्ज पर अपने निजी स्वार्थों की पूर्ति के लिए अधिकारियों की पूरी फ़ौज धृतराष्ट्र बन कर खनिज का दोहन करा रहे हैं । अधिकारीयों से मिली खुली छूट पर तेजतर्रार जिलाधीश महोदय कब कार्यवाही करते हैं यह देखने वाली बात होगी ।

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

क्या सक्ती जिला अपनी आशानुरूप जिला स्तर का स्वरूप प्राप्त कर रहा है ??

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
.
Website Design By Bootalpha.com +91 8448265129
.
Close