
रात होते ही हमालपारा के मुख्य मार्ग में होता है अंधेरे का राज, पालिका ने हाल ही में लगवाई थी नई स्ट्रीट लाइट
खरसिया : वार्ड नंबर 5 स्थित हमालपारा बस स्टैंड जानेवाले मुख्य मार्ग में रात होते ही अंधेरा छा जाता है। यह स्थिति विगत 28 जुलाई से बनी हुई है। वहीं निवासियों द्वारा पालिका का उदासीन रवैया देखते हुए चंदा कर स्ट्रीट लाइट लगवाने की बातें कही जा रही हैं। बता दें कि रेलवे क्रॉसिंग से बस स्टैंड तक का पहुंच मार्ग पूरी तरह गड्ढों में तब्दील हो चुका है। ऐसे में राहगीरों सहित स्थानीय निवासियों को प्रतिदिन परेशानी का सामना करना पड़ता है।



बताया जा रहा है कि खम्बों में 440 वोल्ट होने के कारण कई घरों के टीवी फ्रिज कूलर इत्यादि खराब हो गए थे। वहीं स्ट्रीट लाइट भी फ्यूज हो गई। पालिकाध्यक्ष राधासुनील शर्मा से जब इस परेशानी के बाबत बात की गई तो उन्होंने कहा कि हाल ही में नगर के पूरे 18 वार्डों में लगभग 200 नई स्ट्रीट लाइटें लगवाई गई थीं। वहीं गारंटी पीरियड में होने के कारण फ्यूज़ स्ट्रीट लाइट को रिप्लेसमेंट के लिए भेजा गया है। लॉकडाउन डाउन की वजह से रिप्लेसमेंट उपलब्ध नहीं हो पा रहा। वहीं पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि सुनील शर्मा ने व्यवस्था के लिए तत्काल नई स्ट्रीट लाइट लगाने के निर्देश दिए हैं।
