
टीआरएन पावर लिमिटेड का फ्लाई ऐश किसानों के खेतों में बह रहा , फसल हो रही बर्बाद
रायगढ़ : घरघोड़ा से 14 किलोमीटर दूर भेंगारी स्थित टी आर एन एनर्जी प्रा.लि. का कटंगडीह के किसानो के खेतों में फ्लाई ऐश डस्ट बह कर आ रहा है । खेतों में फ्लाई ऐश डस्ट के बह के आने के कारण किसानो की फसल बर्बाद हो रही है । जिसमे 25 से 30 एकड़ जमीन की खड़ी फसल बर्बाद हो गयी है । किसानों की माने तो लाखों रुपए की आर्थिक नुकसान के साथ मानसिक तनाव भी झेलना पड़ रहा है ।

पीड़ितों में गाँव के सरपंच और पंच जैसे जनप्रतिनिधि भी शामिल है । किसान फ्लाई ऐश से बर्बाद हो रहे फसल की मुवावजे की मांग को लेकर जब भी कंपनी प्रबंधन के पास गए तो प्रबंधन के द्वारा उन किसानों को हमेशा आश्वासन का लॉलीपॉप थमा कर के भेज दिया जाता था। प्रभावित किसान कम्पनी की बातों में आ कर वापस आ जाते थे। कंपनी ने किसानों के खेतों में पड़े डस्ट को उठवाने का वादा करके भी काम नहीं कराया और ना ही मुवावजे की राशि दी । हमेशा की तरह आश्वासन का यह सिलसिला चलता आ रहा है और आज जब खेतो में फसल लहलहा रही है तब बारिश के पानी के साथ कंपनी का फ्लाई ऐश फिर से बह कर किसानों की फसलों को चौपट कर रहा है ।

आज किसानों ने कम्पनी प्रबंधन से बात करनी चाही तो प्रबंधन ने किसानों को भला बुरा सुनाया और कहा जहां शिकायत करना है कर देना हमारा कोई कुछ नही बिगाड़ सकता है । यह कह कर किसानों को वापस लौटा दिया गया।
प्रभावित किसानों को मिले धोखे से निराश होकर किसानों ने जिले के कैबिनेट मंत्री दर्जा व क्षेत्र के विधायक लालजीत सिंह राठिया व कलेक्टर के समक्ष अपनी अर्जी लगाई है । विधायक ने कम्पनी प्रबंधन को डस्ट को खेत मे आने से रोकने के साथ मुवावजा देने निर्देश दिए हैं । कम्पनी द्वारा बर्बाद हो रही फसल का अभी तक कोई मुवावजा नही दिया गया है। अब ऐसे में किसान अपने फसल के मुवावजे के लिए किसके आगे अपनी फरियाद लेकर जाए सोचनीय हो गया है । क्या किसानों को न्याय मिल पायेगा यह आगे देखने वाली बात है।
