
हेल्पिंग हैण्ड क्लब के द्वारा नगर में चलाया गया जागरुकता अभियान
खरसिया:
बढ़ते करोना के संक्रमण को देखते हुए दुकानदारों एवं आम लोगो में जागरूकता ही सबसे ज्यादा जरूरी है । आज खरसिया नगर में हेल्पिंग हैंड्स क्लब ने सेनेटाइजर बॉटल, मास्क ऐवं जागरुकता पम्पलेट बांट कर सबसे निवेदन किया कि मास्क अवश्य पहने एवं हाथो को सेनेटाइज करते रहे, इस जागरूकता अभियान की शुरुवात स्टेशन चौक से की गई।


अभियान में मुख्य रूप से नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि सुनीलशर्मा , ग्रामीण अध्यक्ष मनोज गवेल , चौकी प्रभारी नंदकिशोर गौतम, नगर के समाजसेवक एवं पूर्व पार्षद बंटी सोनी , रविशर्मा उपस्थित थे । नगर के दुकानों में सेनेटाइजर मास्क और जागरूकता पम्पलेट देकर सबसे हाथजोड़कर निवेदन किया गया स्थिति बहुत गंभीर है नो मास्क नो सामान का नियम बनाकर इसका पालन करें । इस अवसर पर अंकित अग्रवाल ने कहा अभी संक्रमण का खतरा जैसे बढ़ रहा है सभी दुकानदारों को सक्रियता दिखाने की जरूरत है बिना मास्क के एवं सेनेटाइजर कराए बिना ग्राहकों को प्रवेश ना करने दें।

हेल्पिंगहैंण्ड क्लब से अंकित अग्रवाल अमित साहु राकेश केशरवानी लोकेश गर्ग जीतु ठाकुर संस्कार गोयल गोरखा सौरभ अग्रवाल एवं सभी मेंबर्स मौजूद रहे । नगर के गणमान्य जनप्रतिनिधियों में छेदी शर्मा, मनोज महंत ,विष्णु चंद शर्मा , गोवर्धन ठाकुर , नरेश अग्रवाल विक्की अग्रवाल एवं अन्य गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे ।
