सहकर्मी को धोखे से पिलाई कोल्डड्रिंक,बनाया हवस का शिकार,जबरन वसूली और दैहिक शोषण का मामला दर्ज

बिलासपुर:(ब्यूरोरिपोर्ट)बिलासपुर शहर में भी बाकायदा पूरी साजिश के तहत कुछ लोग लड़कियों को अपनी हवस का शिकार बना रहे हैं और बिलासपुर और आसपास मौजूद कुछ होटल उनके लिए अय्याशी का अड्डा बन चुके हैं। ऐसी ही एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। बिलासपुर से सिविल लाइन थाना क्षेत्र में रहने वाली युवती कुछ समय पहले परसदा स्थित स्केयर मारुति सुजुकी कार शो रूम में टेली कॉलर का जॉब करती थी जहां उसी के साथ फैजल वाड़ा निवासी आमिर खान भी काम करता था। साथ साथ काम करते हुए दोनों के बीच परिचय हो गया बताते हैं कि बीते फरवरी माह में अमिर खान युवती को घुमाने के बहाने चकरभाटा क्षेत्र के ओयो ईगल होटल में ले गया जिसे उसने अपने एक परिचित का होटल बताया, जहां उसने कोल्ड ड्रिंक में नशीली दवा मिलाकर युवती को पिला दी।

युवती के होश खोने के बाद आमिर खान ने उसके साथ बलात्कार किया और उसकी अश्लील तस्वीरें और वीडियो बना ली। इसके बाद लड़की का वीडियो फोटो वायरल करने की धमकी देकर आमिर खान लगातार युवती के साथ बलात्कार करता रहा । इस दौरान उसने युवती को ब्लैकमेल करना भी शुरू कर दिया और धीरे-धीरे उससे करीब 2 लाख रुपये वसूल डाले। यहां तक की युवती का एटीएम कार्ड भी उसने अपने पास रख लिया, जिससे वह समय-समय पर रुपए निकालता रहा।

एक तरफ वो युवती की इज्जत लूट रहा था और दूसरी ओर उसका बैंक खाता भी आमिर खान खाली करता जा रहा था। कई महीनों से आमिर खान के पंजे में कैद युवती के सब्र का बांध आखिरकार टूट पड़ा और उसने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी। जिसके बाद उसने चकरभाटा थाने में जाकर आमिर खान के खिलाफ धारा 376 और 384 के तहत अपराध पंजीबद्ध कराया। इस मामले में आमिर खान तो दोषी है ही साथ ही वह होटल भी कम जिम्मेदार नहीं है जो ऐसे बदमाशों के लिए पनाहगाह बन चुके हैं, जहां वे अपने शिकार युवतियो को लेकर पहुंचते हैं और अपने मंसूबे को अंजाम देते हैं। पीड़ित युवती ने बताया कि आमिर खान उसे जिस ओयो होटल में लेकर गया था वहां युवती से जरूरी आईडी तक नहीं मांगी गई थी। जानकार बताते हैं कि ओयो होटल की पॉलिसी कुछ और ही है। ऑनलाइन बुकिंग के लिए जरूरी नहीं कि साथ आने वाली युवती की आईडी जमा की जाए। वहीं शहर और शहर के बाहर भी ऐसे कई होटल खुल चुके हैं जो ऐसे बदमाशों के लिए सुरक्षित अड्डे बन चुके हैं ।

इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है लेकिन जरूरी है कि जिन होटलों में ऐसे अवैध कार्य हो रहे हैं उन पर भी नकेल कसा जाए। अब इस मामले को लेकर शहर के कुछ जागरूक युवक सक्रिय हो चुके हैं। अकेली युवती बलात्कारी और ब्लैकमेलर आमिर खान के खिलाफ आवाज उठाने की हिम्मत नहीं कर पा रही थी, लेकिन अब शहर के जागरूक युवकों के साथ खड़े होने से उसकी हिम्मत लौट आई है और वह आमिर खान के एक एक कारनामे का पर्दाफाश कर रही है।

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

क्या सक्ती जिला अपनी आशानुरूप जिला स्तर का स्वरूप प्राप्त कर रहा है ??

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
.
Website Design By Bootalpha.com +91 8448265129
.
Close