
ब्यूटी एन्ड फिटनेस क्वीन बनी विभा श्रीवास्तव राय,,मॉडलिंग का आ रहा ऑफर,, रायपुर, रायगढ़ सहित छत्तीसगढ़ का हुवा नाम रौशन,,,,

रायपुर (हो.स.): रायपुर निवासी विभा श्रीवास्तव राय को वर्ष 2025 का ब्यूटी एन्ड फिटनेस क्वीन का खिताब दिया गया है।
देश में मोदी सरकार के द्वारा स्वास्थ्य में जागरूकता लाने एवं शरीर को फिट रखने का अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत पूरे देश से युवतियों को राजधानी दिल्ली आमंत्रित किया गया साथ ही ऑनलाइन एंट्री के माध्यम से भी प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर प्रदान किया गया। देशभर से 5 करोड़ युवतियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमें रायपुर छत्तीसगढ़ निवासी विभा श्रीवास्तव राय को प्रथम स्थान हासिल हुवा।

मीडिया से बातचीत में इन्होंने बताया कि मैं अपने बच्चों के साथ अपने पूरे परिवार का ध्यान रखती हूं साथ ही अपनी ब्यूटीनेस तथा अपनी फिटनेस का भी विशेष ध्यान रखती हूं। मैं रोजाना रूटीन वर्कआउट करती हूं साथ ही योगा का भी अभ्यास करती हूं। अपने व्यवसाय के साथ साथ अपनी ब्यूटीनेस को बनाए रखना आज के भागदौड़ वाली जिंदगी में बहुत कठिन होता है मगर ये जरूरी भी है। इन्होंने आगे बताया कि हर व्यक्ति को अपना ध्यान रखना चाहिए ताकि देश में हर व्यक्ति फिट रहे।
इनके चयन के पश्चात पूरे देश की नामी कंपनियों से इनको मॉडलिंग के लिए ऑफर मिलना प्रारंभ हो चुका है। इनके ब्यूटी एन्ड फिटनेस क्वीन बनने से रायगढ़, रायपुर सहित पूरा छत्तीसगढ़ गौरवान्वित हुवा है।



