सहायक अभियंता एम.एल.पटेल के सेवानिवृत्त होने पर नपा में विदाई समारोह

सक्ती: नगरपालिका के सहायक अभियंता एम एल पटेल आज सेवानिवृत्त हुए हैं। इस अवसर पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी, उपाध्यक्ष, पार्षद, एल्डरमैन, एवं नगर पालिका के समस्त कर्मचारियों के द्वारा श्री एम एल पटेल को सेवानिवृत्त होने पर नगर पालिका सभागार में पुष्पगुच्छ एवं पुष्पहार के साथ साथ शाल एवं श्रीफल तथा केक काटकर विदाई दी गयी।

 

इस अवसर पर सहायक अभियंता पटेल ने कहा कि नगरपालिका के समस्त कर्मचारी एवं पार्षदों का मुझे मेरे कार्य में पूरा सहयोग मिला और आज मैं एक परिवार से विदा हो रहा हूं परंतु मैं हमेशा नगर पालिका में किसी भी प्रकार के कार्य में अगर मेरी आवश्यकता रहेगी मैं पूरा सहयोग करूंगा। उन्होंने कहा कि शासकीय कर्मचारी को एक न एक दिन सेवा निवृत्त होना ही पड़ता है जिस प्रकार से दिन और रात होते हैं उसी तरह से कर्मचारी को भी पद ग्रहण और पद भार मुक्त होना ही पड़ता है। मुख्य नगरपालिका अधिकारी सौरभ तिवारी के द्वारा सहायक अभियंता के सेवानिवृत्त होने पर कहा गया कि नगर पालिका पालिका के कार्यों को श्री पटेल जी हमेशा अपना निजी कार्य समझ कर करते थे और लगातार इनके द्वारा किसी भी प्रकार के कार्यों को शीघ्र पूरा करने के लिए समय सीमा को नहीं देखते थे और आज जो सेवानिवृत्त हो रहे हैं मैं उनसे कहना चाहूंगा कि जब भी हमें नगरपालिका में आपकी जरूरत पड़े आप हमें जिस प्रकार से वर्तमान में अपना कार्य कर रहे थे उसी तरह से हमें सहयोग प्रदान करें, जिस पर पटेल ने समस्त नगरपालिका कर्मचारियों को आश्वासन दिया कि आप सभी को कभी भी मेरी आवश्यकता पड़ेगी मुझे यह ना समझना कि मैं सेवानिवृत्त हो चुका हूं आज भी मैं आप लोगों के जो भी कार्य रहेंगे उसे पूरा करूंगा।
विदाई समारोह कार्यक्रम में मुख्य नगर पालिका अधिकारी सौरभ तिवारी, उपअभियंता शैलेन्द्र पटेल, अजय अग्रवाल, वैभव चौबे, शयन शुक्ला, रूकमणी अग्रवाल, रोशन देवांगन, केसरी द्विवेदी, विरेन्द्र आचार्य, सन्यासी यादव, वासु चौबे, रामभरोस यादव, अभिजीत सिंह, विजय सोनवानी, शिवानी गुप्ता, इब्राहिम खान, गिरधर पिंपुलापुरे, शेख रियाजुद्दीन, नंदलाल, राजकुमार, योगेश्वर सिंह, रोहणी कैवत्र्य, धरम बरेठ, राधेलाल, वेद जायसवाल, विष्णु यादव, छोटू यादव, हरेन्द्र, अभिषेक बरेठ एवं नगर पालिका के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे, साथ ही नगर के जनप्रतिनिधिगण में श्यामसुंदर अग्रवाल, महबूब भाई, नरेश गेवाडीन, धनंजय नामदेव, भवानी तिवारी, अमन जिंदल, सोनू, सुरेन्द्र अग्रवाल (गुड्डू) उपस्थित रहे।

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

क्या सक्ती जिला अपनी आशानुरूप जिला स्तर का स्वरूप प्राप्त कर रहा है ??

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
.
Website Design By Bootalpha.com +91 8448265129
.
Close