सुविधा,, एक प्रयास सक्ती पुलिस द्वारा,, अब चरित्र सत्यापन की प्रक्रिया होगी सरल और सुगम

✅ *सुविधा* ✅

▶️ एक प्रयास सक्ती पुलिस द्वारा

▶️ अब चरित्र सत्यापन की प्रक्रिया होगी सरल और सुगम

 

सक्ती: पुलिस अधीक्षक सक्ती अंकिता शर्मा (भापुसे) द्वारा आम लोगों की सुविधा के लिए एक अभिनव पहल सुविधा का शुभारंभ किया जा रहा है, इसके तहत अब चरित्र सत्यापन आवेदन देना और प्राप्त करना आसान हो जाएगा।

 

पुलिस अधीक्षक कार्यालय जाने के बजाय सीधा “ई-मेल आईडी” के माध्यम से आवेदन दिया जा सकेगा चरित्र सत्यापन दस्तावेज संबंधित कार्य “10 कार्यालयीन दिवस” के भीतर पुलिस  से प्राप्त कर सकेंगे। इस हेतु थाना जाने की आवश्यकता नहीं है और न ही पुलिस अधीक्षक कार्यालय जाने की आवश्यकता है। चरित्र सत्यापन की सॉफ्ट कॉपी ईमेल के माध्यम से प्राप्त किया जा सकता है। चरित्र सत्यापन की हार्ड कॉपी निर्धारित समय अवधि में कार्यालयीन समय में पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं।

 

अभ्यर्थी सीधे सक्ती पुलिस के ई-मेल आईडी SP-Sakti @cg.gov.in में चरित्र सत्यापन से संबंधित समस्त दस्तावेज मेल कर सकेंगें।
संपर्क नंबर 8770331030
9479189615

 

इस संबंध में कोई समस्या होने पर उक्त संपर्क नंबरों में कार्यालयीन समय में संपर्क कर आवश्यक जानकारी ले सकते हैं।

 

*_सक्ती पुलिस_*
*_समर्पण-सेवा-सुरक्षा_*

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

क्या सक्ती जिला अपनी आशानुरूप जिला स्तर का स्वरूप प्राप्त कर रहा है ??

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
.
Website Design By Bootalpha.com +91 8448265129
.
Close