
तेलीपारा दुर्गा मंदिर के सामने निवासरत श्री मधुकर प्रसाद गुप्ता का हुवा निधन
बिलासपुर: तेलीपारा दुर्गा मंदिर के सामने निवासरत श्री मधुकर प्रसाद गुप्ता आत्मज स्वर्गीय काशी प्रसाद गुप्ता का आज दिनांक 21.01.24 को निधन हो गया है। उनका अंतिम संस्कार कल सोमवार दिनांक 22.01.24 को दोपहर 3:00 बजे मुक्तिधाम सरकंडा में किया जाएगा। उनकी अंतिम यात्रा संजय गुप्ता के निवास जयपाल टावर फेस 2,साकेत अपार्टमेंट, अग्रसेन चौक के पास से मुक्तिधाम सरकंडा के लिए निकलेगी।

वे अनिल गुप्ता के भाई, लायन संजय गुप्ता तथा एरीना एनीमेशन के संचालक तथा विश्व हिंदू परिषद के प्रांत सह कोषाध्यक्ष संदीप गुप्ता के पिताजी थे। वे मनीष गुप्ता, नीतीश गुप्ता, रितेश गुप्ता (जीतू), हिमांशु (बंटी) शुभांशु ( चंकी) और आकाश (अभी) के बड़े पिताजी तथा क्षितिज एवं मृदुल के दादाजी थे।
संबंधित प्रतिष्ठान : सिद्धि विनायक ट्रेडिंग कंपनी, व्यापार विहार बिलासपुर।
Live Share Market



