माध्यमिक विद्यालय नवापारा कला में कांग्रेस नेता भुरू अग्रवाल ने फहराया झंडा

सक्ती: सक्ती विधानसभा क्षेत्र के युवा कांग्रेस नेता महंत समर्थक भुरू अग्रवाल ने माध्यमिक विद्यालय नवापारा कला में झंडा फहराया। आजादी पर्व के अवसर पर विद्यालय परिवार नवापारा कला ने मुख्य अतिथि के रूप में भुरू अग्रवाल को आमंत्रित किया था। जहां विद्यालय परिवार के आतिथ्य सत्कार ने भुरू अग्रवाल का दिल जीत लिया।

 

 

 

 

 

 

 

शाला परिवार द्वारा भुरू अग्रवाल से ध्वजारोहण कराया गया। ध्वजारोहण के पश्चात विद्यालय में अध्यनरत विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि भुरू अग्रवाल ने प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। भुरू अग्रवाल को अपने बीच पाकर विद्यार्थियों ने खुशी जताते हुए शाला हेतु एक लैपटॉप की मांग की जिस पर भुरू अग्रवाल ने शिक्षक दिवस के दिन लैपटॉप प्रदान करने की घोषणा कर बच्चों को आश्वस्त किया।

 

 

भुरू अग्रवाल ने बच्चों को संबोधित करते हुए शायरी के रूप में अपनी बात कही, “जमीं पर घर बनाया है, मगर जन्नत में रहते हैं, हमारी खुशनसीबी है की हम भारत में रहते हैं” भुरू अग्रवाल ने इस शायरी के माध्यम से अपने भारतीय होने की खुशी को बयां किया साथ ही विद्यालय परिवार का आभार जताया।
ध्वजारोहण के अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण,विद्यार्थीगण सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

क्या सक्ती जिला अपनी आशानुरूप जिला स्तर का स्वरूप प्राप्त कर रहा है ??

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
.
Website Design By Bootalpha.com +91 8448265129
.
Close