
10वीं,12वीं का रिजल्ट घोषित, गुंजन एजुकेशन सेंटर, सक्ती के विद्यार्थियों ने किया शानदार प्रदर्शन
सक्ती: माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा कक्षा 10वीं एवं 12वीं का रिजल्ट घोषित किया गया जिसमें गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी गुंजन एजुकेशन सेंटर, सक्ती के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया। कक्षा दसवीं की छात्रा मुस्कान गबेल ने पूरे शहर में सबसे अधिकतम 96.16% प्रतिशत अंक प्राप्त करते हुए सक्ती एवं कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए विद्यालय को गौरवान्वित किया साथ ही उन्होंने स्कूल का रिकॉर्ड तोड़ते हुए संस्कृत में 100 अंक भी प्राप्त किये। वहीं 95.16% अंक के साथ शुभ्रा देवांगन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। पलक अग्रवाल ने 93.83 % के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी तरह छविश देवांगन 92% के साथ चौथे स्थान पर रहे एवं गणित में सबसे अधिक 100 अंक भी प्राप्त किये। काजल साहू 86.33 अंको के साथ पाँचवे स्थान पर रहीं। 85.5% अंको के साथ एलिस सुरबा, खुशी पटेल, एवं प्रिया गवेल तीनों ही संयुक्त रूप से छठवें स्थान पर रहे। 83.66% अंको के साथ घनिष्क सोनी सातवें, 83.33% अंको के साथ प्रियांशु पांडेय आठवें, ठाकुर सक्षम सिंह 83% अंको के साथ नवें एवं चंचल अग्रवाल ने 82.5% अंकों के साथ कक्षा में 10वाँ स्थान प्राप्त किया।



कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों ने भी शानदार प्रर्दशन दिखाया जिसमें कॉमर्स ग्रुप की प्राची अग्रवाल एवं उन्नति गोयल दोनों ने ही 91% अंकों के साथ कक्षा में संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि 90.8% के साथ श्रेया अग्रवाल दूसरे एवं 90% अंकों के साथ प्रिया अग्रवाल तीसरे स्थान पर रहीं। 89% अंकों के साथ हर्ष गोयल चौथे, 84.4% अंकों के साथ शुभम अग्रवाल पांचवें, 84.2% अंकों के साथ युक्तिका देवांगन छठवें स्थान पर रहे। बायो ग्रुप के प्रखर अग्रवाल 83.8% अंकों के साथ सातवें, 79.8%अंकों के साथ वैष्णवी गोयल आठवें स्थान पर रहे। इसी तरह 79.4% अंकों के साथ बायो ग्रुप की रोली सिंघल ने नौवें एवं 79.2% अंकों के साथ माही शर्मा ने 10वाँ स्थान प्राप्त किया।
गुंजन स्कूल के संचालक नितिन सोनी एवं सभी शिक्षकों ने सभी विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ बधाई दी है।



