सक्ती धान खरीदी प्रभारी की करतूत कैमरे में कैद,धान की अफरा तफरी की शिकायत पर 43 कट्टी धान जब्त, कागजी वीर साबित हो रहे कांग्रेस के धान खरीदी प्रभारी

सक्ती: जांजगीर चाँपा जिले के सक्ती धान खरीदी केंद्र में जमकर धान की अफरा तफरी चल रही है। खरीदी केंद्र प्रभारी धनीराम साहू के द्वारा व्यपारियों से आया धान खरीदी केंद्र में लाये बिना ही ट्रक में लोड करवा कर भेजा जाता है।

 

 

 

धान के इस अफरा तफरी की शिकायत विगत कई दिनों से मिल रही थी। कल दिनांक 28 दिसंबर को धनीराम साहू फिर से धान भेजने की तैयारी कर रहा था मगर उसकी ये सारी हरकत कैमरे में कैद हो गयी जिसके बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे और ट्रक में लोड धान ओर ट्रक को जप्त किया गया।

 

 

आपको बता दें कि सक्ती के खरीदी केंद्र में प्रभारी द्वारा बड़े ही शातिर तरीके से पिछले कई दिनों से धान की अफरा तफरी की जा रही है जिसकी भनक अधिकारियों को भी नहीं लगती मगर आज दिनदहाड़े धान की अफरा तफरी करते प्रभारी पकड़ा गया। प्रभारी से पूछने पर धान किसी पेट्रोल पंप का होना बताया गया।

 

अधिकारियों को सूचित किया गया तब मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने जांच की और बताया कि 43 कट्टी धान का अवैध परिवहन करते पाया गया है जिसको लावारिस मानते हुए जब्ती की कार्रवाई की गई है तथा जांच रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को भेजी जा रही है।

 

 

कहाँ है तथाकथित कांग्रेस के धान खरीदी केंद्र प्रभारी

 

 

कांग्रेस सरकार के द्वारा किसानों के हित के लिए धान खरीदी केंद्रों में प्रभारियों की नियुक्ति की गई है,मगर कागजी वीर कांग्रेसी खरीदी प्रभारी सिर्फ फोटो खिंचवाने और समाचारों में नाम छपवाने में ही व्यस्त नजर आ रहे हैं। किसानों से निर्धारित मात्रा से ज्यादा धान लिया जा रहा है मगर इस पर कांग्रेस के किसी भी प्रभारी ने आज तक ध्यान नहीं दिया है,इससे यही प्रतीत होता है कि ये धान खरीदी प्रभारी की नियुक्ति सिर्फ एक दिखावा है तथा किसानों के हित का दिखावा मात्र है।

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

क्या सक्ती जिला अपनी आशानुरूप जिला स्तर का स्वरूप प्राप्त कर रहा है ??

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
.
Website Design By Bootalpha.com +91 8448265129
.
Close