
गोंडवाना समाज के द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी एवं सर्व आदिवासी समाज के तत्वाधान मे Zee टीवी पर मीत नामक धारावाहिक पर सोनिका हान्डा पर ST/SC एकट्रोसिटी एक्ट पर fIR किया गया। ज्ञात हो कि Zee टीवी पर मीत नामक धारावाहिक मे गोंड जनजाति पर जाति सूचक शब्द का प्रयोग किया गया है जिस पर पूरे देश भर के गोंड जनजाति समाज आहत हुए हैं, जिसके कारण पूरे देश में जगह जगह FIR कराया जा रहा है उसी कड़ी में आदिवासी समाज आक्रोशित होकर सक्ती थाना में FIR करवाने और कड़ी कार्रवाई करने के लिए एक जुट होकर थाना पहुंचे।

जहां सक्ती राजा धर्मेंद्र सिंह, आदिवासी युवा संगठन के जिला संयोजक सतीश कुमार गोंड , गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष चंद्रशेखर गोंड, वन अध्यक्ष रवि सिदार, जय सिंह छोटू सिदार, गो. गा. पा. ब्लॉक उपाध्यक्ष दिल चंद मरावी, तुलेश ऊंटी’, गिरधर खुसरो, हरपाल नेटी, बजरंग मरावी, कंवल सिंह जगत, संभागीय प्रचार मंत्री र्कीर्तन लाल जगत, लक्ष्मी कांत पोर्ते, एवं गोंड जनजाति आदिवासी समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।




