
युवा बस व्यवसायी बना मानव तस्करों का दलाल
बाराद्वार- जांजगीर जिले के बाराद्वार निवासी एक युवा बस व्यवसायी मानव तस्करी को लेकर इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रहा है।
बाराद्वार निवासी बस मालिक द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों से अन्य राज्य भेजने का ठेका लिया हुआ है। युवा बस व्यवसायी का कहना है कि इस कार्य के लिए स्थानीय पुलिस सहित शासन से जुड़े कुछ लोग व प्रशासनिक अधिकारियों को इस गैर कानूनी कार्य हेतु हिस्सा पहुंचाता है।
बस ब्यवसायी की बात सही हो सकती है तभी तो दिन दहाड़े बाराद्वार बस स्टैंड में मजदूरों हेतु अपनी बसों को घण्टो तक मजदूरों को बैठाने के लिए खड़ा कर रखते थे। आसपास के मजदूर अपने निजी वाहन से आकर बसों में बैठते और जब बस मजदूरों से भर जाती तब बस आराम से मजदूरों को लेकर दूसरे राज्य के लिए निकल जाती थी।

इस पूरे कार्य मे मजदूरों को लाने व मजदूरों से संपर्क साधने में युवा बस व्यवसायी की मुख्य भूमिका रहती है। युवा बस व्यवसायी दलाल बनकर मानव तस्करी में संलिप्त हो क्षेत्र के मजदूरों की दलाली करने में लगा है।बीते कुछ वर्षों में अन्य राज्य में छत्तीसगढ़ के मजदूरों के साथ बहुत अत्यचार हुआ है। मजदूरों को बंधक बनाने, बंधवा मजदूर की तरह कार्य लेने, मारपीट करके जबदस्ती ओवर टाइम काम लेने जैसी समस्या छत्तीसगढ़ के मजदूरों के साथ होते रही है।
युवा बस व्यवसायी का कहना है कि मजदूरों को खाने पीने के लिए नहीं मिल रहा है तभी तो वह बाहर अन्य राज्य जा रहे हैं। इस दलाल द्वारा भेजे जा रहे मजदूरों के साथ कल कोई अनहोनी घटना या कोई अत्याचार होता है तो शासन प्रशासन को इस मानव तस्कर से सवाल जवाब कर इसको जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए। जब तक क्षेत्र के इस तरह के मानव तस्कर और दलालों पर कड़ी कार्यवाही या पूछताछ नहीं होगी तब तक इन दलालों के मंसूबे बढ़ते रहेंगे और यही दलाल आगे चलकर बड़ी आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने का कार्य करेंगे।
