
जिला कांग्रेस सक्ती का अध्यक्ष पद महिला के लिए आरक्षित, रश्मि गवेल हो सकती हैं अध्यक्ष, लोकप्रियता में गिरधर जायसवाल सबसे आगे

सक्ती: संगठन सृजन अभियान के तहत पूरे छत्तीसगढ़ में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष की नियुक्ति हेतु अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने कार्यकर्ताओं के बीच से जिलाध्यक्ष चुनने की मंशा को लेकर प्रत्येक जिलों में पर्यवेक्षक भेजकर दावेदारों के आवेदन करने की प्रक्रिया के तहत कांग्रेस पार्टी के द्वारा आमजनता, सामाजिक संगठनों, बुद्धजीवियों से फीडबैक लिया जा रहा है। जिला सक्ती के लिये अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने अलीगढ़ के पूर्व विधायक विवेक बंसल को पर्यवेक्षक बनाकर सक्ती भेजा,उनके साथ छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा, विधायक जनक ध्रुव, पूर्व राज्यसभा सांसद इंग्रिड मेखलाउड को सह पर्यवेक्षक बनाया।
शहर से लगे हुए हॉटल वासु रिसोर्ट में दो दिनों से जिले से स्थानीय विधायक नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत, विधायक चंद्रपुर रामकुमार यादव, पूर्व मंत्री नोवेल वर्मा, चैन सिंह सामले, जिला कॉग्रेस के अध्यक्ष त्रिलोक चन्द जायसवाल सहित दावेदारी करने वाले कांग्रेसजनों, उनके समर्थकों, पंचायत प्रतिनिधिगण, नगर पालिका नगर पंचायत के पार्षद गण, विभिन्न प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्ष, सामाजिक संगठनों, अधिवक्तागण, विभिन्न समाज के प्रतिनिधियों के समर्थन में जमावड़ा लगा रहा।
नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत ने पत्रकार वार्ता में ही स्पष्ट कर दिया था कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के मंशा अनुरूप ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच से ही जिलाध्यक्ष चुना जाएगा, मेरी भी नहीं चलेगी औऱ मेरा हस्तक्षेप भी नहीं रहेगा, सभी कांग्रेसजन अपने ही परिवार हैं।
पर्यवेक्षक विवेक बंसल ने बताया कि मैं सक्ती के अलावा मालखरौदा, डभरा, हसौद, जैजैपुर जाकर कार्यकर्ताओं से मिली जानकारी और सूत्रों के अनुसार सभी जगहों पर गिरधर जायसवाल एवँ रश्मि गवेल का नाम आया। जिसमें 6 दावेदारों नाम भेज गया लेकिन सक्ती को महिला के लिए आरक्षित होने के बाद गिरधर जायसवाल की दावेदारी खत्म हो गई, भले ही नाम शामिल है। सूची में सिर्फ महिलाओं का ही नाम भेजा गया है।
जिले में कुल कितने दावेदारों का आवेदन पत्र प्राप्त हुवा है इसकी जानकारी तो नहीं मिल पाई लेकिन 25 से अधिक आवेदन पत्र जमा होने की बात सामने आई है।
दावेदारों में प्रमुखता से अधिवक्ता गिरधर जायसवाल, पूर्णिमा खूंटे, रश्मि गवेल, कुसुमलता, कुसुस यादव, कौशिल्या कमलेश, गीता देवांगन के नाम हैं, जिनमें सबसे ज्यादा अधिवक्ता गिरधर जायसवाल का नाम सामने आया। अधिकांश कांग्रेस कार्यकर्ता विभिन्न समाजों के लोगों ने, अधिवक्तागणों, व्यापारी संगठन, मीडिया के लोगों ने गिरधर जायसवाल का नाम सुझाया।
वर्तमान में जिला कांग्रेस कमेटी को छोड़कर अन्य संगठनों का कोई बड़ा कार्यक्रम नहीं हो पाया इस लिहाज से यह तय करना मुश्किल हो रहा है,परन्तु चुनावी वर्ष में विपक्षी पार्टियों का जवाब ठीक ढंग से दिया जा सके इस हेतु संगठन को मजबूत किया जा रहा है।
पार्टी सूत्रों से जानकारी के अनुसार विधायक रामकुमार यादव, विधायक बालेश्वर साहू जिला अध्यक्ष पद पर अपनी सहमति या राय देते हैं या नहीं यह तो जानकारी नहीं मिल पाई है परन्तु नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत ने जिला कांग्रेस अध्यक्ष की नियुक्ति पर किसी भी प्रकार के हस्तक्षेप करने से इंकार कर दिया है।



