क्रांति कुमार भारतीय महाविद्यालय सक्ती में हुआ एनएसयूआई का संगठन विस्तार, सैकड़ों छात्रों ने ली सदस्यता

सक्ती विधानसभा एनएसयूआई के अध्यक्ष रवि गवेल ने बताया कि छत्तीसगढ़ के कांग्रेस सरकार की जनहितैषी योजनाओं को देखकर लोग हमारे संगठन और पार्टी से जुड़ना चाह रहे हैं। एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के दिशा निर्देश पर लगातार पूरे प्रदेश सहित सक्ती विधानसभा में छात्र हित के लिए एनएसयूआई हमेशा तत्पर रही है तथा लगातार छात्रों की सहायता के लिए अनेक कार्य किये हैं जिससे प्रभावित होकर बहुत से छात्र इस संगठन में जुड़ना चाहते थे इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए क्रांति कुमार भारतीय महाविद्यालय सक्ती के सैकड़ों छात्रों ने भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन में अपनी सदस्यता ली एवं उपस्थित छात्रों द्वारा वोटिंग के माध्यम से एनएसयूआई महाविद्यालय अध्यक्ष पद पर बीए अंतिम वर्ष के छात्र कपिल देव पाटले ,उपाध्यक्ष पद पर बीएससी अंतिम वर्ष की छात्रा लकेश्वरी पटेल को चुना जिन्हें छत्तीसगढ़ एनएसयूआई प्रभारी विशाल चौधरी प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा जिलाध्यक्ष अंकित सिंह सिसोदिया की अनुशंसा पर सक्ती विधानसभा अध्यक्ष रवि गवेल द्वारा नियुक्ति प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। उपाध्यक्ष पुर्णेश गवेल ने छात्रों को एनएसयूआई के विषय पर विस्तृत जानकारी दी वहीं ब्लाक अध्यक्ष उमेश कुमार पटेल ने सभी छात्रों का रजिस्ट्रेशन करवाया। नगर अध्यक्ष वेद प्रकाश यादव उपाध्यक्ष जयनेन्द्र सक्सेना ने भी सहयोग किया साथ ही सपन वर्मा कालेज उपाध्यक्ष आंचल पटेल देवेन्द्र बंजारे अजय यादव दीपशीखा सचिव पद पर एवं विक्रमजीत, रिषभ नारंग, मुकेश, रवि कर्ष सहसचिव पद पर भूपेन्द्र बंजारे सोशल मीडिया प्रभारी के पद पर नियुक्त हुए।
साथ ही लोकेश साहू, मनजीत राठौर, रवि कुमार, भूपेन्द्र, विक्रम, रिषभ, प्रेमप्रकाश, विरेंद्र, साहिल, धरम, प्रकाश, रमन बरेठ, अंजली साहू, आंचल पटेल, सरिता, नीतू, कंचन पटेल, काजोल, नेहा, मंजू, आरती, रागनी, दूर्गेश्वरी, लता, आरती, किरण, मनीषा, रत्ना, जितेश्वरी, जया जोशी, अनुसुइया, प्रीति, काव्या, भगवती, बिंदु, गंगा, जमुना, अनु, निरुपा, नितिन, दयाशंकर सहित सैकड़ों छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

क्या सक्ती जिला अपनी आशानुरूप जिला स्तर का स्वरूप प्राप्त कर रहा है ??

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
.
Website Design By Bootalpha.com +91 8448265129
.
Close