सकरेली खुर्द में डांस प्रतियोगिता एवं मड़ाई मेला का आयोजन

सकरेली खुर्द में धुम मचाले डांस प्रतियोगिता एवं मड़ाई मेला का आयोजन रखा गया था। मुख्य अतिथि के रूप में कुमार धर्मेन्द्र सिंह एंव विशिष्ट अतिथि शशी सिंह कंवर शामिल हुए।

अन्य अतिथियों में जनपद सदस्य डिगम्बर कंवर पुर्व जनपद सदस्य छवि सिंह कंवर सकरेली सरपंच मोहनमति मोहनलाल साहू जर्वे सरपंच अभिलाषा अमृत सोनहर सरपंच सुन्दरेली अमेरिका ओमप्रकाश उपसरपंच सकरेली साथ ही एनएसयूआई सक्ती विधानसभा अध्यक्ष रवि गवेल उपाध्यक्ष पुर्णेश गवेल नागेश दिनकर एंव पुष्पेन्द्र चन्द्रा प्रवक्ता ब्लाक कांग्रेस कमेटी बंसत गोड़ गढ़गोढ़ी सरपंच भूपेंद्र देव सिंह सरपंच अमलडीहा उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि कुमार धर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ के युवा प्रतिभाशाली है जरूरत है तो बस उनके हुनर को एक मंच मिलने का जो की आज यहां इस कार्यक्रम के माध्यम से उनको मिला है आज छत्तीसगढ़ के युवा साथी नेशनल टीवी में आ रहे है यह उनका हुनर है । साथ ही ग्राम सरपंच ने ग्राम पंचायत की ओर से सभी अतिथियों का स्वागत किया कार्यक्रम में ज्ञानिक खांडे गेंदराम मनहर शिव कंवर चंदन सिंह कंवर परमेश्वर कोशले संतोष सुमन शिवलाल श्याम लाल मुले नरेन्द्र सुमन छतराम का भी सहयोगी रहे साथ ही कार्यक्रम के आयोजक सावन लाल मुले मनीष सुशिल सुमन राजेन्द्र चंन्द्रशेखर धनेश्वर भारद्वाज एंव समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

क्या सक्ती जिला अपनी आशानुरूप जिला स्तर का स्वरूप प्राप्त कर रहा है ??

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
.
Website Design By Bootalpha.com +91 8448265129
.
Close