नगर निरीक्षक की सक्रियता से बलात्कार का फरार आरोपी गिरफ्तार

सक्ती: दिनांक 14 फरवरी 2020 एवं 17 फरवरी 2020 को घटे घटनाक्रम के अनुसार अपराध क्रमांक 58/ 2020 धारा 114 , 366( ए )376(2) घ ,भादवि, 6 पास्को एक्ट पंजीबद्ध किया गया था । पीड़िता की रिपोर्ट पर कुल 6 आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया। पांच आरोपियों के विरुद्ध पर्याप्त सबूत पाया गया तथा इनको गिरफ्तार कर इनके विरुद्ध माननीय न्यायालय में मूल चालान पेश किया गया है। प्रकरण के एक अन्य फरार आरोपी दीपक अग्रवाल पिता जगदीश अग्रवाल उम्र 45 वार्ड नंबर 3 राजा पारा सक्ति निवासी जो कि रिपोर्ट दिनांक से फरार था जिसके विरुद्ध 173(8) के तहत विवेचना चल रही थी जिसे आज 7/11/ 2020 को गिरफ्तार किया गया। अपराध अजमानती होने के कारण ज्यूडिशल रिमांड पर भेजा गया । फरार आरोपी की गिरफ्तारी में निरीक्षक रविंद्र अनंत , सहायक उप निरीक्षक अभय सत्यार्थी , म. आ.लक्ष्मीन सिदार, संतोष गवेल, राम प्रसाद चौहान, संजीव शर्मा, वेद प्रकाश कंवर की भूमिका सराहनीय रही।