नाबालिक द्वारा जहर सेवन से हुई मौत, जांच जारी

सक्ती: थाना सक्ती अंतर्गत ग्राम देवरमाल निवासी चैतू राम टंडन की नाबालिक पुत्री के द्वारा पिछली रात करीब 7.30 बजे अज्ञात कारणों से जहर खा लिए जाने पर परिजनों के द्वारा सक्ती हॉस्पिटल लाते वक्त रास्ते मे ही मौत हो गयी।सूचना पर मर्ग कायम कर जांच में लिया जाकर शव का पोस्ट मार्टम कराया गया है। मौत के कारणों की जांच की जा रही है।
Live Share Market