
खरसिया ब्लाक में चल रहा अटैचमेंट का खेल , अपनी मनमानी से बाज नही आ रहे हैं विकासखंड शिक्षा अधिकारी

खरसिया: खरसिया विकासखंड शिक्षा अधिकारी ए के भारद्वाज अपने मनमानी से बाज नही आ रहे हैं अपनी ऊंची पहुंच का धौंस दिखाकर अपने अधिकारों से परे जाकर नित नये-नये कारनामे किये जा रहे हैं।अभी कोरोना काल में जहां स्कूल बंद है वही पिछले दिनों शाला बंद होने के नाम पर पचासों शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी कर परेशान किया गया था और अब उस कोरोना महामारी की स्थिति में अपने अधिकारों से परे जाकर शिक्षकों को संलग्न कर परेशान किया जा रहा है।

प्राप्त जानकारी अनुसार अपने कार्यालीन आदेश क्रमांक/912/स्था./व्या./2020-21 खरसिया दिनांक 13/10/2020 के अनुसार चार शिक्षकों को अपने मूल शाला से अन्यत्र शाला में अध्यापन व्यवस्था के नाम पर संलग्न किया गया है।जबकि संलग्नीकरण राज्य शासन के आदेशानुसार पूर्व में ही समाप्त किया जा चुका है केवल कलेक्टर के अनुमोदन से ही व्यवस्थापन किये जा सकते है किंतु ए के भारद्वाज अपनी ऊंची पहुंच का धौंस दिखाते हुए अपनी हरकतों से बाज नही आ रहे हैं। प्रदेश के कद्दावर नेता और अपनी ईमानदार छवि के लिए जाने जाने वाले मंत्री के क्षेत्र में ऐसी कार्यप्रणाली वाले अधिकारी के विरुद्ध कोई भी सख्त कार्यवाही नही होना कई संदेह को जन्म देता है । देखना यह दिलचस्प होगा कि आखिर प्रशासन कब ऐसे मनमानी पूर्ण कार्य करने वाले अधिकारी के विरुद्ध कदम उठाती है।



