
ब्लैकमेल के जरिए युवती से 65 हज़ार रुपये से अधिक रकम वसूली
हर हाथ स्मार्टफोन आ जाने से सब कुछ अच्छा ही हो रहा हो यह जरूरी नहीं है । बंदर के हाथ उस्तरा की तर्ज पर नासमझो के लिए यह भस्मासुर भी साबित हो रहा है। खासकर कम उम्र की लड़कियां नए नए लड़कों के संपर्क में आकर प्यार मोहब्बत के झांसे में आ जाती है और उनके साथ वह सब कुछ शेयर कर बैठती है जो उन्हें मुसीबत में डाल सकती है।

ऐसे ही एक मामले का खुलासा सिटी कोतवाली पुलिस ने किया है, जहां आरोपी ने लड़की से वीडियो कॉल में उसकी आपत्तिजनक तस्वीर प्राप्त कर ली थी और इसी के सहारे वह उसे ब्लैकमेल कर रहा था। बताया जा रहा है दयालबंद मधुबन रोड में रहने वाली युवती की बागबाहरा महासमुंद में रहने वाले मोहन जोल्हे के साथ बातचीत होती थी। दोनों अक्सर वीडियो कॉल भी किया करते थे। इसी दौरान मोहन जोल्हे ने युवती को झांसा देकर उसकी कुछ अश्लील तस्वीरें हासिल कर ली। इसके बाद उसने इन्हीं तस्वीरों का सहारा लेकर वीडियो कॉल के दौरान कुछ और आपत्तिजनक वीडियो भी रिकॉर्ड कर ली और इन्हीं तस्वीरों और वीडियो को वायरल कर देने की धमकी देकर मोहन जोल्हा बिलासपुर की युवती को ब्लैकमेल करने लगा। ब्लैकमेल के जरिए युवती से 65 हज़ार रुपये से अधिक रकम वसूल चुका था। जब बिलासपुर निवासी युवती ने उससे बात करना बंद कर दिया तो उन्हीं पुरानी तस्वीरों और वीडियो का हवाला देकर मोहन जोल्हे उसे अपने साथ बातचीत करने को विवश करता रहा। खुद को संकट में पाकर आखिरकार युवती ने मामले की शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज कराई थी। बताया जा रहा है कि अपराध दर्ज होने की भनक मिलते ही शातिर मोहन जोल्हे फरार हो गया था । मगर पुलिस की एक टीम लगातार उस पर निगाह रखे हुए थी और जैसे ही मोहन जोल्हे का पता लगा बिलासपुर से जाकर टीम ने बागबाहरा में आरोपी को धर दबोचा, जिसे रिमांड पर लेकर बिलासपुर लाया गया।
कुछ दिनों पहले बिलासपुर पुलिस ने साइबर मितान अभियान चलाया था जिसका मकसद केवल ऑनलाइन ठगी को रोकना ही नहीं था। उस का फोकस ऐसे मामलों पर भी था जहां अक्सर युवती भावनाओं में बहकर अंतरंग तस्वीर किसी भी अनजान के साथ शेयर कर लेती है, जो बाद में उनके लिए गले की फांस बन सकती है। इस मामले में एक बार फिर सिटी कोतवाली थाना प्रभारी कलीम खान की कुशलता से ना सिर्फ मामले को सुलझाया गया बल्कि आरोपी को गिरफ्तार कर उससे आपत्तिजनक वीडियो और तस्वीरें भी हासिल कर ली गई।