बैटरी चोरी के आरोपियों से बैटरी बरामद , चोरों को भेजा न्यायिक रिमांड पर

बाराद्वार :
दिनांक 09/07/ 2020 को प्रार्थी टेलेश्वर प्रसाद राठौर निवासी सरायपाली बाराद्वार थाने में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया था कि दिनांक 08/7/ 20 के रात्रि 21:00 बजे से दिनांक 09/07/20 के सुबह 6:00 बजे के मध्य कोई अज्ञात चोर घर आंगन में खड़ी ट्रैक्टर आयशर कंपनी 485 रजिस्ट्रेशन क्रमांक CG11AR 2325 मे लगे एमरोन कंपनी की बैटरी नंबर ACI46628S138594 को चोरी कर ले गया है । चोरी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 189 / 20 धारा 379 आईपीसी पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था ।

घटना की जानकारी श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती पारुल माथुर (भापुसे ), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती मधुलिका सिंह, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी चांपा श्रीमती पद्मश्री तंवर को अवगत करा कर आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर विवेचना किया जा रहा था | दौरान विवेचना आज दिनांक 04/09/20 को मुखबीर सूचना पर आरोपी (1) अजय कुमार पटेल पिता कौशल प्रसाद पटेल उम्र 19 वर्ष( 2) श्यामसुंदर साहू पिता कमल कुमार साहू उम्र 21 वर्ष दोनों निवासी सरायपाली थाना बाराद्वार जिला जांजगीर चांपा को पूछताछ किया गया आरोपियों के मेमोरेंडम अनुसार चोरी की गई मशरूका एक नग एमरोन कंपनी की बैटरी कीमती 2000 रुपए व चोरी में इस्तेमाल 2 नग पाना, एक नग पलास को जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बाराद्वार निरीक्षक देवेश सिंह राठौर , उपनिरीक्षक बीरबल रजवाड़े आरक्षक डमरु गबेल, नरेंद्र राठौर ,अश्वनी राठौर का योगदान रहा है!

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

क्या सक्ती जिला अपनी आशानुरूप जिला स्तर का स्वरूप प्राप्त कर रहा है ??

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
.
Website Design By Bootalpha.com +91 8448265129
.
Close