चौकी क्षेत्र में बढ़ रही वारदातें, चोर-उचक्कों को नहीं पुलिसिया खौफ

खरसिया: बीती रात खड़े वाहन से दरवाजा ही उतार ले जाना, वहीं 3 दिन पूर्व चौकी मार्ग पर बने गोपीराम गेट के पास खड़ी बस से लॉक तोड़कर म्यूजिक सिस्टम बैटरी एवं कैमरा आदि निकाल ले जाने की घटनाएं कह रही हैं कि चोर उचक्कों को वारदातों को अंजाम देने के लिए चौकी क्षेत्र आसान नजर आने लगा है। वहीं अपनी बस में हुई चोरी की सूचना सुभाष मंत्री द्वारा चौकी को ना देना पुलिसिया कार्रवाई पर यकीन उठने जैसा कहा जा सकता है।

 

 

 

 

ऐसा नहीं कि विगत कुछ दिनों से ऐसी स्थिति हो, वरन् छह आठ महीनों से चौकी क्षेत्र में बढ़ रही घटनाएं रात्रि गश्त एवं चोरों में पुलिसिया खौफ पर प्रश्नचिन्ह खड़े कर रही हैं। सूने मकान का पता बताने के एवज में चोरों से मिले 2 हजार रुपए की मस्ती में मगन बच्चों ने भले ही एक दो चोरी का राज खोल दिया, जिस पर चौकी पुलिस अपनी सफलता की दुंदुभी बजा रही हो। परंतु वास्तविकता तो कुछ और नजर आ रही है। बता दें कि रायगढ़ चौक के पास हुई लूट की वारदात, अग्रवाल जड़ी बूटी दुकान में हुई उठाईगिरी, सीसीटीवी में साफ तौर पर दिखाई दे रहे यूनियन बैंक के चोर, मित्तल एजेंसी में हुई चोरी आदि अनेकानेक ऐसी वारदातें हैं जिन पर चौकी पुलिस अब तक नहीं पहुंच पाई है। ऐसे में कहा जा सकता है कि चौकी पुलिस का उदासीन रवैया रायगढ़ जिले के सजग एसपी की कार्यप्रणाली को धूमिल करता नजर आ रहा है।

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

क्या सक्ती जिला अपनी आशानुरूप जिला स्तर का स्वरूप प्राप्त कर रहा है ??

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
.
Website Design By Bootalpha.com +91 8448265129
.
Close