
युवा व्यवसायी सुमित अग्रवाल ने स्वयं उठाया सेनेटाईज करने का बीड़ा
सक्ती- नगर में कोरोना संक्रमण को देखते हुए आम नागरिकों में भी चिंता का माहौल देखा जा रहा है। लोग शासन प्रशासन से कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए उपाय और जतन की राह ताक रहे हैं । मगर नगर के वार्ड क्रमांक 7 के युवा व्यवसायी सुमित कुमार अग्रवाल ने एक कदम आगे बढाते हुए स्वयं ही कोरोना से अपने परिवार और आसपास को बचाने के लिए छोटी मशीन के सहारे ही सेनेटाईज करने का फैसला कर लिया ।

सुमित अग्रवाल ने स्वयं पूरे घर तथा आसपास को सेनेटाईज किया तथा उनके द्वारा किया गया यह प्रयास लोगों को भी लगातार सेनेटाईज करने की प्रेरणा देता है। विदित हो कि नगर में लगातार मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। लोगों से सावधानी रखने की अपील भी की जा रही है । प्रशासन अपना कार्य कर रहा है पर साथ ही आम नागरिकों के भी ऐसे फैसले लेने और ऐसे पहल करने से संक्रमण के खतरे को कुछ हद तक कम किया जा सकता है।



