तीन मासूमों को उफनती नदी में फेंक पिता ने ली जल समाधि

एडु पुल पर हुई ह्रदय विदारक घटना

खरसिया :पिता ने पहले अपने तीन मासूमों को उफनती नदी में फेंक दिया वहीं पत्नी को सामने से आता देख खुद भी छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली।

 

 

 

 

दिल दहलाने वाली यह घटना रविवार सुबह 6:00 बजे की बताई जा रही है। टीआई सुमतराम साहू ने बताया कि डोमनारा के पास स्थित एडु पुलिया पर लगभग 40 वर्षीय कार्तिकेश्वर राठिया नामक व्यक्ति ने 8 माह तथा 3 एवं 4 साल के तीन बच्चों को बारी-बारी से बहती नदी में फेंक दिया। बताया जा रहा है कि एसईसीएल कर्मी कार्तिकेश्वर राठिया मानसिक रूप से परेशान रहता था। वहीं 4 बच्चों को मोटरसाइकिल में लेकर सुबह घर से निकला, पत्नी को कुछ शंका हुई और वह ढूंढते ढूंढते जब मांड नदी की पुलिया पर पहुंची, तब मां को देख एक बच्चे ने दौड़ कर उनसे लिपटकर अपनी जान बचाई, वहीं बताया कि पिता ने एक-एक कर तीन बच्चों को बहती नदी में फेंक दिया और खुद भी नदी में कूदकर खुदकुशी कर ली।

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

क्या सक्ती जिला अपनी आशानुरूप जिला स्तर का स्वरूप प्राप्त कर रहा है ??

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
.
Website Design By Bootalpha.com +91 8448265129
.
Close