
मुखबिर की सूचना पर की गई कार्यवाही में गांजा तस्करी में लिप्त दो व्यक्तियों की गिरफ्तारी
बिलासपुर/ मस्तूरी- (ब्यूरो रिपोर्ट)मस्तूरी पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्तियों द्वारा अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा की तस्करी कर मस्तूरी और आसपास के क्षेत्र में बिक्री किए जाने की संभावना है। सूचना को थाना प्रभारी मस्तूरी फैजुल शाह के द्वारा दो टीम बनाकर मुखबिर सूचना के आधार पर टीम को ग्राम रिसदा रवाना किया गया जहां पर पुलिस टीम को एक व्यक्ति पीठ में बैग लटका कर आता हुआ दिखाई दिया, पुलिस टीम को देखकर वह व्यक्ति भागने का प्रयास किया । व्यक्ति के संदिग्ध आचरण को देखकर उस व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ने पर उस व्यक्ति ने अपना नाम विक्रम चंद्राकर बताया जिसके पास रखे बैग में 4 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा अनुमानित मूल्य 28000 हजार रुपए बरामद किया गया। इसी तरह दूसरे प्रकरण में पुलिस टीम ने ग्राम भनेशर के आगे आम रोड पर चेकिंग पॉइंट लगाया।

चेकिंग के दौरान बिना नंबर के स्कूटी को रोका गया तथा तलाशी पर स्कूटी की डिक्की से 3 किलो गांजा अनुमानित मूल्य 22000 रुपए बरामद किया गया, पूछताछ पर आरोपी ने अपना नाम अजय कुमार रत्नाकर बताया आरोपी के कब्जे से परिवहन में प्रयुक्त स्कूटी को भी जप्त किया गया।

दोनों प्रकरण में आरोपियों के विरुद्ध मस्तूरी पुलिस के द्वारा 20बी नारकोटिक्स एक्ट तहत मामला पंजीबद्ध कर अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल 7 किलोग्राम कीमती 50000 रुपए और एक नग स्कूटी कीमती लगभग 30000 रुपए को जब्त कर दो आरोपीयो की गिरफ्तारी की गई है।