दीवाली में मिलने आये लड़की के घर वालों ने दामाद व समधन की कर दी पिटाई
कोरबा- दीवाली के बाद अपनी बेटी के घर प्रसाद पहुंचाने आये बेटी के रिश्तेदारों ने दामाद और माँ की कर दी जमकर पिटाई। घटना दर्री थाना क्षेत्र के अगारखार का है। अगरखार निवासी मुकेश साहू की इसी वर्ष 2020 में विवाह हुआ है। घटना दिनांक के दिन लड़की पक्ष के कुछ लोग मुकेश साहू के घर पहुंचे। प्रसाद पहुंचाने के नाम पर पहुंचे लड़की के रिश्तेदार लड़की को घर वापस चलने के लिए बोले। जिस पर मुकेश की माँ ने बिना कोई कारण के लड़की को क्यों ले जाओगे हम नहीं जाने देंगे बोलने लगी। जिसके बाद लड़की के रिश्तेदारों ने मुकेश व उसकी माँ की जमकर पिटाई कर दी।मारपीट के दौरान मुकेश व कौशल्या साहू के सिर, सीने व गले मे चोंट लगा है। दोनों को जख्मी हालत में कोरबा हॉस्पिटल में एडमिट किया गया। घटना के बाद मुकेश की माँ ने घटना की रिपोर्ट दर्री थाना में दर्ज कराया है। कौशल्या साहू द्वारा रिपोर्ट करते हुए मारपीट करने वाले लोकेश साहू, रामेश्वर साहू, गोरेलाल साहू, चक्रधर साहू, गेमलाल साहू, व अन्य साथी के नाम पर नामजद रिपोर्ट दर्ज कराया है। मामले में मारपीट करने वाले सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 147, 294, 323, 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है। वंही लड़की पक्ष द्वारा भी माँ बाप व लड़के के खिलाफ प्रताड़ना व दहेज माँगने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराया गया है।